अडानी समूह की कंपनियों का अलग-अलग सेक्टर में अपना दबदबा है। समूह की कंपनियां एनर्जी, पोर्ट समेत कई सेक्टर में सक्रिय हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी का सलाहकार कौन है। आज हम आपको इस रिपोर्ट में ये जानकारी देंगे।

अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी के सलाहकार का नाम जयंत परीमल है। अडानी ग्रुप की वेबसाइट के मुताबिक भारतीय प्रशासनिक सेवाओं में शानदार करियर के बाद अब जयंत परीमल अडानी समूह से जुड़े हैं। वह 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। जयंत परीमल ने 2006 तक गुजरात सरकार और भारत सरकार के साथ विभिन्न पदों पर काम किया। वह अडानी समूह में बतौर सीईओ जुड़े थे।

परीमल का रिलायंस इंडस्ट्रीज से भी खास कनेक्शन है। दरअसल, उन्होंने रिलायंस इंडस्ट्रीज के लिए भी काम किया है। इस बीच, गौतम अडानी की संपत्ति में इजाफा हुआ है। दरअसल, ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक गौतम अडानी 38.1 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के 36वें सबसे अमीर शख्स बने हुए हैं।

अडानी समूह की कंपनी के तिमाही नतीजे जारी : अडानी समूह की कंपनी अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (एपीएसईजेड) के तिमाही नतीजे जारी हुए हैं। 31 दिसंबर, 2020 को समाप्त तीसरी तिमाही में अडाणी पोर्ट्स का शुद्ध लाभ 16.22 प्रतिशत बढ़कर 1,576.53 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी ने बताया कि देश के इस सबसे बड़े लॉजिस्टिक्स कंपनी ने एक साल पहले इसी अवधि में 1,356.43 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था। तीसरी तिमाही के लिए कंपनी की कुल आय बढ़कर 4,274.79 करोड़ रुपये रही, जो कि एक साल पहले इसी तिमाही में 3,830.43 करोड़ रुपये थी।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 2,258.62 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 2,091.40 करोड़ रुपये था।