अडानी ग्रुप ने हाल ही मीडिया सेक्टर की कंपनी क्विंटिलियन बिज़नेस मीडिया प्राइवेट लिमिटेड (QBM) में माइनॉरिटी हिस्सेदारी खरीदी है, जिसके बाद क्यूबीएम की पैरेंट कंपनी क्विंंट डिजिटल के शेयर में तेजी देखने को मिल रही है।
दो दिन में 50 फीसदी चढ़ा शेयर: दिग्गज कारोबारी गौतम अडानी के क्यूबीएम में निवेश करने के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड क्यूबीएम की पैरेंट कंपनी क्विंंट डिजिटल मीडिया के शेयरों में 50 फीसदी तक की तेजी हुई है। बुधवार 2 मार्च 2022 को खबर आने के बाद शेयर 403 रुपए पर खुलकर 483 रुपए पर बंद हुआ। जबकि आज गुरुवार को शेयर 483 रुपए प्रति शेयर पर खुलकर 580 पर कारोबार कर रहा है।
डिजिटल मीडिया सेक्टर में क्विंंट डिजिटल मीडिया शेयर बाजार में लिस्ट होने वाली पहली कंपनी है। क्विंंट डिजिटल मीडिया क्विंंट डिजिटल, द न्यूज़ मिनट और यूथ की आवाज़ नाम से डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म का संचालन करती है।क्यूबीएम क्विंंट डिजिटल मीडिया की सहायक कंपनी है जो अमेरिकी मीडिया समूह ब्लूमबर्ग के साथ मिलकर बिजनेस न्यूज क्षेत्र में कार्य करती है।
ब्लूमबर्ग हुआ अलग: क्यूबीएम में गौतम अडानी के माइनॉरिटी हिस्सा खरीदने के बाद अमेरिकी मीडिया समूह ब्लूमबर्ग क्यूबीएम से खुद अलग हो गया है। क्विट की तरफ से जारी बयान कहा है कि अडानी ग्रुप के साथ प्रस्तावित सौदा केवल क्यूबीएम के लिए है। इस सौदे का क्विट डिजिटल की अन्य कंपनियों और उनकी संपत्तियों से कोई संबंध नहीं है। इस सौदे के होने से अब यह माना जा रहा है कि अडानी मीडिया सेक्टर में भी अपना करोबार फैलाने का मन बना चुके हैं, इससे पहले अडानी मीडिया वेंचर्स के साथ सेक्टर में पहले से ही मौजूद है।
तेजी से बढ़ रहा अडानी ग्रुप :अडानी ग्रुप देश में तेजी से विस्तार कर रहा है। पिछले 10 साल के ग्रुप का आकार 75 हजार करोड़ रुपए से बढ़कर 9 लाख करोड़ रुपए से भी अधिक पहुंच चुका है। इस दौरान ग्रुप का कारोबार डेटा सेंटर, एअरपोर्ट, पेट्रोकेमिकल, मीडिया, ग्रीन एनर्जी और इन्फ्रास्ट्रक्चर तक बढ़ गया है। वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान ग्रुप की वार्षिक आय 77,520 करोड़ रुपए और शुद्ध मुनाफा 8042 करोड़ रुपए हुई।