शेयर बाजार में मंदी के बाद आज एक फिर तेजी का माहौल देखने को मिल रहा है। निफ्टी 16200 के स्तर पर खुला और 12:25  बजे तक के कारोबार के दौरान 16217 पर बना हुआ है। बाजार की तेजी में अडानी ग्रुप के शेयर भी जमकर निवेशकों को मालामाल बना रहे हैं। आज अडानी ग्रुप के दो शेयरों ने 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर को छुआ। ये शेयर हैं अडानी ट्रांसमिशन और अडानी इंटरप्राइजेज।

अडानी ट्रांसमिशन: अडानी ट्रांसमिशन बाजार की मंदी में लगातार निवेशकों को दमदार रिटर्न दे रहा है। पिछले एक महीने में शेयर ने 43.96 फीसदी का रिटर्न दिया है और शेयर का भाव 2062 रुपए से चढ़कर 2967 रुपए हो गया है। इस साल के अब के तक रिटर्न की बात करें तो शेयर ने निवेशकों को 71.34 फीसदी का रिटर्न दिया है।

पिछले एक साल में शेयर ने निवेशकों को 206 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस दौरान शेयर का भाव 968 रुपए से बढ़कर 2969 रुपए हो गया है। वहीं, पिछले पांच कारोबारी सत्रों में शेयर ने निवेशकों को 8.15 फीसदी का रिटर्न दिया है।

अडानी इंटरप्राइजेज:अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर भी 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर 2426 पर कारोबार कर रहा है। पिछले एक साल में शेयर ने निवेशकों को 75.93 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस दौरान शेयर का भाव 1365 रुपए से बढ़कर 2422 रुपए प्रति शेयर पर पहुंच गया है। इस साल से अब तक शेयर की कीमत में 1711 रुपए से बढ़कर 2422 रुपए तक पहुंच गई है और इस दौरान शेयर ने निवेशकों को 41 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले एक महीने में शेयर ने निवेशकों को 16.78 फीसदी और पिछले पांच कारोबारी सत्रों में शेयर ने 2.11 फीसदी का रिटर्न दिया है।

अडानी ग्रुप के शेयरों में तेजी की बड़ी वजह ग्रुप की कंपनियों की ओर से अपनाई जा रही आक्रामक व्यापारिक रणनीति को माना जा रहा है। शेयरों में तेजी के कारण अडानी ग्रुप के मुखिया गौतम अडानी की संपत्ति में भी उछाल देखने को मिला है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक इस साल गौतम अडानी की संपत्ति में 32.7 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है और वे 109 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के पांचवें सबसे अमीर व्यक्ति हैं।