गौतम अडानी की फ्लैगशिप कंपनी अडानी इंटरप्राइजेज की देश के टॉप-10 वैल्यूएबल फर्म की लिस्ट में एंट्री हुई है। अडानी ग्रुप के इस कंपनी का स्टॉक एक ही हफ्ते में 19 फीसदी तक छलांग लगा चुका है, जिस कारण इसके मार्केट कैप में तेज बढ़ोतरी हुई है। कंपनी का कुल मार्केट कैप अभी 4.52 ट्रिलियन के करीब है।
सोमवार को कंपनी का स्टॉक 3.5 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ नए स्तर 3,967 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच चुका है। स्टॉक लगातार आठवें कारोबारी दिन के लिए हाई लेवल पर है और इस अवधि के दौरान 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। पिछले एक सप्ताह में, स्टॉक में 19 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जबकि S&P बीएसई सेंसेक्स में 0.45 प्रतिशत का इजाफा निफ्टी 50 पर 0.85 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
कौन से स्थान पर अडानी इंटरप्राइजेज
अडानी इंटरप्राइजेज का सुबह 10.06 बजे तक मार्केट कैप 4.52 ट्रिलियन तक पहुंचा गया। ऐसे में अडानी इंटरप्राइजेज के टॉप 10 फर्म में 9वें पायदान पर पहुंच गया। बीएसई डाटा के अनुसार, सोमवार को मार्केट कैप की रैकिंग में एफएमसीजी कंपनी आईटीसी और HDFC सुपरफास्ट तरीके से बढ़ने वाली मार्केट कैप वाली कंपनी है।
कंपनी ने इस साल कितना कमाया मुनाफा
गौरतलब है कि इस वित्त वर्ष के दौरान सितंबर तिमाही में अडानी इंटरप्राइजेज का कुल मुनाफा करीब दोगुना बढ़कर 461 करोड़ रुपये हो चुका है। वहीं कंपनी का रिवेन्यू साल दर साल 38,175 करोड़ रुपये रही है। इसके अलावा, ब्याज, कर, डिफिरिएंसेशन और एबिटा से पहले समेकित आय 69 प्रतिशत बढ़कर 2,136 करोड़ रुपये हो गई।
अडानी इंटरप्राइजेज के स्टॉक पर मिला टारगेट
कंपनी ने अपने एक बयान में कहा है कि टॉपलाइन और संचालन में मजबूत वृद्धि एकीकृत संसाधन प्रबंधन व्यवसाय और एयरपोर्ट वर्टिकल द्वारा मजबूत आय के कारण हुआ है। वहीं ब्रोकरेज का अनुमान है कि इस स्टॉक में अभी और उछाल देखा जा रहा है। वेंचुरा सिक्योरिटीज के विश्लेषकों ने एईएल पर 4,310 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है।
बता दें कि अडानी इंटरप्राइजेज, व्यापार निवेश हरित हाइड्रोजन पारिस्थितिकी तंत्र, हवाई अड्डे के मैनेजमेंट, सड़कों, डेटा सेंटर और प्राथमिक उद्योग जैसे तांबा और पेट्रोकेमिकल्स सेक्टर में निवेश कर रहा है।