बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल का जिक्र होते ही दिमाग में उनकी एक्शन फिल्में और शानदार डायलॉग्स घूमने लगते हैं। हालांकि, बीते साल राजनीति में एंट्री के बाद सनी देओल की चर्चा फिल्मों की बजाए सियासी तौर पर होने लगी है। लेकिन क्या आपको पता है कि बतौर निवेशक सनी देओल की फेवरेट कंपनी कौन सी है। आज, हम आपको इस रिपोर्ट में बताएंगे।

साल 2019 में चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में सनी देओल ने अपने निवेश के बारे में जानकारी दी थी। इसे देखने के बाद ऐसा लगता है कि मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज और अनिल अंबानी का रिलायंस समूह सनी देओल की पसंदीदा है। हलफनामे के मुताबिक सनी देओल ने 1 करोड़ 43 लाख रुपये से अधिक का कुल निवेश किया है। उन्होंने ये निवेश बॉन्ड, डिवेंचर्स और शेयर के जरिए किया है।

इसमें भी सबसे ज्यादा निवेश रिलायंस इंडस्ट्रीज में है। इसके अलावा अनिल अंबानी के रिलायंस कैपिटल, रिलायंस कम्युनिकेशन, रिलायंस पावर और रिलायंस इंफ्रा में भी निवेश किया है। आपको यहां बता दें कि अ​निल अंबानी की ये कंपनियां बिक्री की प्रक्रिया से गुजर रही हैं।

इन सभी कंपनियों के शेयर भाव भी लगातार लुढ़क रहे हैं। इसके अलावा सनी देओल ने गोल्डन रॉक, Nishvin Finace & Investment आदि में भी निवेश किया है। वहीं बैंक और एनबीएफसी में सनी देओल के डिपॉजिट की बात करें तो 28 लाख 30 हजार रुपये से ज्यादा है।

साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने गुरुदासपुर से सनी देओल को टिकट दिया था। इस चुनाव में सनी देओल ने जीत हासिल की थी। उन्होंने चुनावी हलफनामे में कुल संपत्ति 87 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई है। वहीं, करीब 53 करोड़ रुपये की देनदारियां हैं।