7th Pay Commission: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य कर्मचारियों को तोहफा दिया है। राज्य सरकार ने होली से एक दिन पहले बुधवार को कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी करते हुए उसे 12 प्रतिशत कर दिया। इस इजाफे का फायदा प्रदेश के 16 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को मिलने वाला है।

वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव संजीव मित्तल की तरफ से जारी शासनादेश के मुताबिक कर्मचारियों का बढ़ा हुआ भत्ता 1 जनवरी 2019 से मिलेगा। जनवरी- फरवरी के बढ़े भत्ते का भुगतान 31 मार्च तक कर दिया जाएगा। साथ ही मार्च का बढ़ा हुआ भत्ता कर्मचारियों के वेतन में जुड़ कर आएगा। बताया जा रहा है कि सरकार के इस फैसले से कर्मचारियों के वेतन में कम से कम 1,000 और अधिकतम 4,000 रुपये की बढ़ोतरी होगी।

चुनाव से ऐन पहले ऐसा नहीं है कि सिर्फ यूपी की योगी सरकार ने कर्मचारियों को फायदा पहुंचाया है। इसस पहले जेडीएस-कांग्रेस की गठबंधन वाली कर्नाटक की सरकार ने भी राज्य के सरकारी डिग्री कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में लेक्चररर्स के लिए सातवे वेतन आयोग की सिफारिशों को मंजूरी दे दी। कर्नाटक सरकार के इस फैसले से जो प्रोफेसर 15 हजार से 35 हजार रुपये के बीच सैलरी पा रहे थे, उन्हें अब 57,700 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे। उच्च शिक्षा विभाग से मिले डिटेल्स के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया कि अधिकतम वेतन 1.82 लाख रुपये है।