7th Pay Commission, 7th CPC Latest News Today 2019, 7th Pay Commission Latest Hindi News: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने हेड कॉन्सटेबल (मिनिस्ट्रियल – ग्रुप सी) पद के लिए 554 भर्तियां निकाली हैं। इन नौकरियों के लिए सोमवार (14 अक्टूबर, 2019) को ऑनलाइन ऐप्लीकेशन लिंक जारी कर दिया गया है। इच्छुक आवेदक उसी के जरिए अप्लाई कर सकते हैं, जिसके लिए उन्हें दिल्ली पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट- delhipolice.nic.in पर जाना होगा। इन पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 13 नवंबर, 2019 है।
खास बात है कि दिल्ली पुलिस की इन भर्तियों में चयनित अभ्यर्थियों को सातवें वेतन आयोग के हिसाब से 81 हजार रुपए तक तनख्वाह और भत्ता दिया जाएगा। Head Constable (Ministerial) (Group ‘C’) के लिए पे मैट्रिक्स लेवल-4 से शुरू होता है, जो कि 22,500 रुपए से शुरू होता है और यह 81,100 रुपए तक जाता है। सैलरी के साथ चयनित कैंडिडेट्स को केंद्र सरकार द्वारा समय दर समय भत्ते भी दिए जाएंगे।
यही नहीं, दिल्ली पुलिस में डिप्टी कमिश्नर एम.आई.हैदर के हवाले से कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि ‘New Reconstructed Defined Contributory Pension Scheme’ के तहत ये कैंडिडेट्स पेंशन के लाभ भी पाने के हकदार होंगे।”
इन नौकरियों के बारे में जानिए एक नजर में:
– 554 हैं कुल वैकेंसी
– पुरुषों के लिए 372 सीटें
– महिलाओं के लिए 182
– पूर्व-कर्मचारियों को 10% आरक्षण
– दिव्यांगों (PwD) को 3%
ये चाहिए योग्यताः
– 18 से 25 साल के बीच की उम्र वाले अभ्यर्थी
– OBC कैंडिडेट्स के लिए 28 साल
– SC/ST के लिए 30 वर्ष उम्र सीमा
– 12वीं पास होना है जरूरी
– अंग्रेजी में टाइपिंग स्पीड – 30 शब्द प्रति मिनट
– हिंदी में टाइपिंग की रफ्तार – 25 शब्द प्रति मिनट
ये सब भी जान लीजिएः सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को आवेदन फॉर्म के लिए 100 रुपए शुल्क देना पड़ेगा। वह इसके बाद ही ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे। हालांकि, SC/ST/Ex-servicemen/PwD और महिला कैंडिडेट्स को आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। चयन प्रक्रिया में चार अनिवार्य परीक्षा भी शामिल रहेंगी, जिनमें कंप्यूटर आधारित टेस्ट, फिजिकल एंड्योरेंस और मेडिकल टेस्ट, कंप्यूटर पर टाइपिंग टेस्ट के साथ कंप्यूटर (फॉर्मैटिंग) टेस्ट होगा।