7th Pay Commission latest news: केंद्र सरकार ने कोविड-19 महामारी के बीच केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने जीवन प्रमाणपत्र (लाइफ सर्टिफिकेट) जमा कराने की अंतिम तारीख 28 फरवरी तक बढ़ा दी है। बता दें कि इसमें केंद्र सरकार के वो पेंशनभोगी शामिल हैं जो 7वां वेतन आयोग के दायरे में आते हैं।
लाइफ सर्टिफिकेट क्या है: दरअसल, हर साल पेंशनर को लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना होता है और इसके जरिए अपने जीवित होने का सबूत देना होता है। आमतौर पर ये सर्टिफिकेट साल के नवंबर महीने में जमा कर देना होता है। हालांकि, कोरोना काल में भीड़ कम करने के लिए सरकार ने इस डेडलाइन को बढ़ा दिया है। इसका मकसद बैंको में भीड़ जमा होने और महामारी के खतरे से बचने का है।
7th Pay Commission: 31 जनवरी को भीख मांगेंगे बिहार के अधिकारी और कर्मचारी, ये है वजह
इसके अलावा 80 वर्ष से अधिक उम्र के पेंशनभोगियों के लिए जीवन प्रमाण जमा करने के वास्ते एक अक्टूबर से विशेष खिड़की की व्यवस्था की गई है ताकि भीड़ से बचा जा सके। आपको बता दें कि सरकार की पहल के बाद भारतीय डाक भुगतान बैंक अब 1.89 लाख डाककर्मियों और ग्रामीण डाक सेवकों के जरिए पेंशनरों के घरों से डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र इकट्ठा करने में मदद कर रहा है।
दो बार बढ़ी डेडलाइन : इससे पहले पेंशनभोगियों को लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए 31 दिसंबर तक की डेडलाइन दी गई थी। इस डेडलाइन को अब आगे बढ़ाकर 28 फरवरी कर दिया गया है। कहने का मतलब ये है कि दो बार डेडलाइन बढ़ाई जा चुकी है।