7th Pay Commission Latest News: कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ सरकार के करीब 5 लाख कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, हाल ही में राज्य की भूपेश बघेल सरकार ने एक अहम फैसला लिया है।
इस फैसले के तहत अब कर्मचारियों की सैलरी में एरियरके साथ बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई है। ये इसी महीने से लागू हो गया है। मतलब ये कि कर्मचारियों को जनवरी की सैलरी बढ़कर मिलने वाली है। इसके अलावा राज्य सरकार के कर्मचारियों को 1 जुलाई 2020 से लेकर 31 दिसंबर 2020 तक का एरियर भी दिया जाएगा।
रिपोर्ट के मुताबिक इससे छत्तीसगढ़ की सरकार पर 300 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। हाल ही में कांग्रेस शासित राज्य पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एक अहम फैसला लिया है। इस फैसले के तहत नए कर्मचारियों को केंद्र सरकार की तर्ज पर केंद्र के 7वें वेतन आयोग पर नए पे स्केल देने के लिए पंजाब सिविल सर्विसेज रूल्स में कुछ संशोधनों को मंजूरी दी गई है।
इस बीच, मीडिया खबरों में कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी को मंजूरी देने का फैसला ले लिया है। हालांकि, सरकार की ओर से आधिकारिक तौर पर अभी तक कुछ नहीं कहा गया है।
अगर सरकार ये फैसला लेती है तो 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 61 लाख पेंशनर्स को फायदा होगा। बता दें कि फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ता 17 फीसदी की दर से मिलता है। इसमें सरकार ने चार फीसदी की बढ़ोतरी की थी लेकिन कोरोना की वजह से इसे रोक दिया गया था।
