7th Pay Commission Latest News in Hindi 2019 latest News: केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने ऐलान किया है कि सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) के सभी जवानों को राशन मनी अलाउंस (RMA) दिया जाएगा। यह RMA अलाउंस तैनाती के स्थान के तहत और कमांडेंट स्तर तक के जवानों को मिलेगा। बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट में इस संबंध में एक याचिका दाखिल की गई थी। जिस पर सुनवाई के बाद अदालत ने बीती 10 अप्रैल को सीआरपीएफ को निर्देश दिए थे कि वह इसके कमांडेंट स्तर तक के जवानों और तैनाती के स्थान के तहत RMA दे।
कोर्ट ने अपने निर्देशों में कहा कि जवानों को आरएमए 12 हफ्तों की समय सीमा में दिया जाना चाहिए। इतना ही नहीं अलाउंस तय समय के नहीं दिए जाने और उसमें देरी होने पर कोर्ट ने सालाना 6% के ब्याज सहित देने के भी निर्देश दिए। बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट में सीआरपीएफ जवानों को RMA भत्ता देने संबंधी याचिका सीआरपीएफ अधिकारी विक्रम सिंह द्वारा दायर की गई थी।
बता दें कि जवानों को उनके प्रतिदिन के खाने के लिए पैसे दिए जाएंगे और वह उनकी मासिक तन्ख्वाह में जोड़कर दिए जाएंगे। सरकार द्वारा RMA को मंजूरी देने के बाद सीआरपीएफ के करीब 3.25 लाख जवानों को इसका फायदा मिलने की उम्मीद है। बीते दिनों खबर आयी थी कि सीआरपीएफ द्वारा केन्द्रीय गृह मंत्रालय से जवानों को राशन अलाउंस देने के लिए 800 करोड़ रुपए की मांग की गई थी। जिसे अब सरकार द्वारा मंजूरी दे दी गई है।
हाल ही में बिहार सरकार ने भी अपने कर्मचारियों को दीपावाली का तोहफा देते हुए उनके वेतन में 5% मंहगाई भत्ते की बढ़ोत्तरी की थी। बिहार सरकार के एक बयान में कहा गया है कि दीपावली और छठ पूजा से पहले यानि कि 25 अक्टूबर से वेतन भुगतान संबंधी दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। बिहार सरकार इस बार 25 अक्टूबर को ही तन्ख्वाह का भुगतान कर देगी। बता दें कि केन्द्र सरकार ने भी केन्द्रीय कर्मचारियों की तन्ख्वाह में 5 प्रतिशत मंहगाई भत्ता बढ़ाया था।