7th Pay Commission: किसी भी कर्मचारी के जाने के बाद उसके परिजनों को पेंशन मिलती है। सामान्य तौर पर यह पेंशन परिवार के किसी एक योग्य सदस्य को ही मिलती है। कई बार सवाल उठता है कि क्या परिवार के एक से ज्यादा सदस्यों को एक-साथ पेंशन मिल सकती है।

अब इसका जवाब केंद्र सरकार के पेंशन एंड पेंशनर्स वेलफेयर विभाग ने दिया है। विभाग ने कहा है कि कुछ खास परिस्थितियों में परिवार के एक से ज्यादा सदस्यों को एक साथ पेंशन मिल सकती है। ऐसी स्थिति में कुल पेंशन को सभी योग्य लाभार्थियों में बराबर हिस्सों में बांट दिया जाएगा।

इन परिस्थितियों में एक से ज्यादा को पेंशन: पेंशन एंड पेंशनर्स वेलफेयर विभाग के मुताबिक, इन परिस्थितियों में परिवार के एक से ज्यादा लोगों को पेंशन मिल सकती हैं..

  • हिन्दू विधवा या जहां कई विवाह या पति की अनुमति नहीं है, को छोड़कर एक से अधिक विधवाएं।
  • विधवा और एक तलाकशुदा पत्नी से योग्य बच्चा।
  • दो या दो से अधिक पूर्व मृत पत्नियों के बच्चे।
  • जुड़वा बच्चे।

एक की मौत पर दूसरे को मिलेगी पूरी पेंशन: पेंशन एंड पेशनर्स वेलफेयर विभाग के मुताबिक, जब किसी कर्मचारी की पेंशन दो लोगों में बराबर दी जाती है तो उनमें से किसी एक की मौत होने पर दूसरे लाभार्थी को पेंशन का पूरा पैसा मिलने लगता है।

1 जुलाई से मिलेगा बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता: केंद्रीय कैबिनेट ने हाल ही में महंगाई भत्ते में 11 फीसदी की बढ़ोतरी को मंजूरी दी है। इसके बाद केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिलने वाला महंगाई भत्ता 17 फीसदी से बढ़कर 28 फीसदी हो गया है। पेंशन एंड पेंशनर्स वेलफेयर विभाग ने बढ़े हुए महंगाई भत्ते को 1 जुलाई से लागू करने के लिए ऑफिस मेमोरेंडम भी जारी कर दिया है।

पेंशन एंड पेशनर्स वेलफेयर विभाग देश की आजादी के 75वें साल के मौके पर एक जागरुकता कार्यक्रम चला रहा है। इसके तहत विभाग पारिवारिक पेंशन से जुड़े 75 नियमों के बारे में बता रहा है। इस कार्यक्रम का मकसद पेंशनर्स को जागरूक करना है।