7th Pay Commission, 7th CPC Latest News Today 2019, 7th Pay Commission Latest Hindi News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गुरुवार (15 अगस्त, 2019) को सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते (डीए) में चार फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान किया।
सूबे के ऐतिहासिक रिज मैदान में हुए 73वें स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि डीए में वृद्धि इस साल जनवरी से लागू होगी, जिससे राज्य कर्मचारियों को 260 करोड़ रुपए का सालाना अतिरिक्त वित्तीय फायदा होगा।
सीएम ने घोषणा की है कि राज्य की महिला अर्भ्यिथयों को राज्य लोक सेवा आयोग और अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा कराए जाने वाली प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।
ठाकुर ने आगे कक्षा नौंवी और 10वीं के सरकारी स्कूल के छात्रों को मुफ्त पाठ्य पुस्तक दिए जाने की भी घोषणा की। उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने और स्कूली छात्रों समेत विभिन्न दस्तों की सलामी लेने के बाद सभा को संबोधित किया था।

स्वतंत्रता सेनानियों और शहीद सैनिकों को याद करते हुए उन्होंने राज्य के विकास की ठोस नींव रखने के लिए पहले मुख्यमंत्री यशवंत सिंह परमार को श्रद्धांजलि दी।
[bc_video video_id=”6050296051001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
इन कर्मचारियों को भी दशहरा के पहले मिल सकती है खुशखबरी!: केंद्र सरकार के कर्मचारियों को जल्द खुशखबरी मिल सकती है। सूत्रों की मानें तो दशहरा से पहले सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत इन कर्मियों के वेतन में इजाफा हो सकता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि मोदी सरकार बीते कुछ दिनों से अपने कर्मचारियों द्वारा की जा रही न्यूनतम वेतन की मांग पर विचार कर रही है।
यहां तक कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को भी इस बारे में जानकारी है। मीडिया रिपोर्ट्स में एक और सूत्र के हवाले से कहा गया कि सीतारमण वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर सकती हैं और इस संबंध में फैसला ले सकती हैं।