7th Pay Commission, 7th CPC Latest News Today, 7th Pay Commission News in Hindi: गुजरात के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को नये साल का तोहफा देते हुए राज्य सरकार ने बुधवार को महंगाई भत्ते (डीए) में पांच फीसदी का इजाफा किया। उप-मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने गांधीनगर में कहा कि इसी के साथ अब डीए 17 फीसदी होगा और यह केंद्र सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते के समतुल्य हो गया है।

पटेल ने कहा कि यह वृद्धि पहली जुलाई, 2019 से प्रभावी होगी। उन्होंने कहा कि इससे 5.11 लाख कर्मचारी और 4.5 लाख पेंशनभोगी लाभान्वित होंगे।

उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ इस महीने के वेतन का भुगतान नये डीए के साथ होगा। पिछले महीनों का बकाया चरणबद्ध तरीके से दिया जाएगा।’’ उन्होंने कहा कि इस वृद्धि से राज्य सरकार के खजाने पर 1,821 करोड़ रूपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।

2020 में केंद्रीय कर्मचारियों को भी मिल सकती है खुशखबरी!: इसी बीच, सातवें वेतन आयोग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली NDA सरकार से इस साल केंद्रीय कर्मचारियों को खुशखबरी मिलने की संभावना है।

सूत्रों के हवाले से कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि जनवरी, 2020 से जून 2020 के बीच डीए में चार फीसदी का इजाफा किया जा सकता है, जबकि यह बढ़ोतरी जुलाई 2019 और जून 2020 के बीच के महंगाई आंकड़े के आधार पर की जाएगी।

जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार के कर्मचारियों को एक बार यह बढ़ोतरी मिलने पर उनकी सैलरी रेंज में 720 से लेकर 10,000 हजार रुपए तक की बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि, यह संभावित वृद्धि विभिन्न स्तरों पर निर्धारित करेगी।

बता दें कि डीए का ऐलान दो साल में एक बार होता है। डीए बढ़ोतरी से जुड़ी घोषणा जनवरी, 2020 और जून 2020 के बीच कभी भी की जा सकती है। यह ऐलान पिछले आधे साल की महंगाई दर के आधार पर किया जाता है।

अगर मोदी सरकार इस संभावित समयकाल के दौरान Dearness Allowance का ऐलान करती है, तब यह सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत होगी। वे इस खुशखबरी का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं।