केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार की ओर से होली का बड़ा तोहफा मिला है। केंद्रीय कैबिनेट ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी के इजाफे को मंजूरी दे दी है। कर्मचारियों का यह बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 1 जनवरी, 2020 से लागू होगा, जिसका एरियर के साथ भुगतान किया जाएगा। पिछले सप्ताह ही इस सवाल के जवाब में संसद में सरकार ने बढ़े हुए महंगाई भत्ते को इसी महीने दिए जाने के संकेत दिए थे।
इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि सरकार होली से पहले ही बढ़े हुए महंगाई भत्ते का ऐलान कर सकती है। हालांकि ऐसा नहीं किया गया था। यही नहीं फरवरी में पेश हुए बजट के दौरान भी इस संबंध में कोई ऐलान नहीं हुआ था, जिससे कर्मचारियों को निराश हाथ लगी थी।
साल में दो बार होता है DA में इजाफा: बता दें कि साल में दो बार केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा किया जाता है। जनवरी से जून तक के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक और फिर जुलाई से दिसंबर के दौरान इंडेक्स के आंकड़ों के आधार पर डीए में इजाफे का फैसला लिया जाता है। अब तक केंद्रीय कर्मचारियों को 17 फीसदी का महंगाई भत्ता मिलता था, जो अब बढ़कर 21 पर्सेंट हो जाएगा।
जानें, कैसे होता है DA का कैलकुलेशन: जनवरी से मिलने वाले बढ़ हुए महंगाई भत्ते का कैलकुलेशन बीते साल जुलाई से दिसंबर छमाही के दौरान की महंगाई के आधार पर कैलकुलेट किया जाता है। इसके बाद जुलाई से मिलने वाले डीए का कैलकुलेशन जनवरी से जून छमाही के दौरान की महंगाई के आधार पर होता है।