4G के बाद अब 5G का इंतजार खत्म होने जा रहा है। 26 जुलाई 2022 यानी कि मंगलवार को 5G Auction शुरू हो चुका है। 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी में देश की तीन बड़ी टेलीकॉम कंपनियां Reliance Jio, Airtel, VI के अलावा अन्य कंपनियां भी भाग ले रही हैं। 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी में 72 गीगाहर्ट्ज रेडियोवेव के लिए बोली लगाई जा रही है।
वहीं DoT का अनुमान है कि 5G नीलामी से 70,000 रुपए और 1,000,000 करोड़ रुपए के बीच इकट्ठा होगा। हालाकि वर्तमान निलामी 72 गीगाहर्ट्ज रेडियोवेव्स के लिए प्राइज 4.3 लाख करोड़ रुपए है। 5जी नीलामी में रिलायंस जियो, भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और कई अरब डॉलर की कंपनी गौतम अडानी की अडानी एंटरप्राइजेज की एक इकाई की भागीदारी होगी। भारतीय एयरटेल, जियो, अडानी का सीधा मुकाबला 5 जी ऑक्शन को लेकर होने वाला है।
ऐसे में 5जी की नीमाली को लेकर आपके मन में भी कई सवाल उठ रहे होंगे कि 5G के आने पर क्या कुछ नया होगा, कितने गुना स्पीड होगी, रिचार्ज प्लान महंगा होगा या नहीं आदि। हालाकि कुछ सवालों के जवाब आपको स्पेक्ट्रम के नीलामी समाप्त होने के बाद ही मिल पाएंगे, लेकिन बहुत कुछ ऐसा है, जिसके जवाब आपको अभी मिल सकते हैं।
कई गुना होगी स्पीड?
5G के आने के बाद बहुत कुछ लाइफ में बदलने वाला है। इसमें से एक बहुत तेज इंटरनेट स्पीड भी शामिल है। इससे आज के समय में देश में इंरनेट सुविधाओं का लाभ उठा रही एक बड़ी आबादी को बहुत बड़ा फयादा मिलने वाला है। अभी 4G नेटवर्क पर हमें 100Mbps तक की स्पीड मिलती है, लेकिन 5G आने के बाद Gbps में स्पीड मिलेगी। इस नेटवर्क के अपर बैंड्स में हमें 100 गुना ज्यादा स्पीड मिल सकती है।
कितना फास्ट होगा नेटवर्क
अगर किसी वीडियो को 2G डाउनलोड करने में 2.8 दिनों का समय ले रहा था, तो वहीं 3G पर 2 घंटे, 4G पर 40 मिनट का समय लगता है। जबकि 5G के रोलआउट होने के बाद यह वीडियो 34 सेकेंड में डाउनलोड हो जाएगी।
नेटवर्क होगा बेहतर
इंटरनेट स्पीड के बढ़ने के साथ ही आपके कॉल नेटवर्क भी तेजी से सुधरेगी। 4G नेटवर्क पर कॉलिंग करने पर कॉल ब्रेक होना व नेटवर्क प्रोब्लम जैसी कई समस्याएं पैदा होती है, 5जी के आने इसमें सुधार होगा। इसके साथ ही टेलीकॉम कंपनियों को नेटवर्क रेंज बढ़ाने के लिए एक और विकल्प मिल जाएगा।
और क्या होंगे फायदे
5G स्पेक्ट्रम के आने से 100 गुना तेज स्पीड तो मिलेगी ही साथ ही हाई रिज्यूलेशन व क्वालिटी वीडियो देख सकेंगे। साथ ही इंटरनेट ब्रेक होने की समस्या भी दूर होगी और कई दूसरे लाभ भी मिलेंगे।
क्या भारत में 4जी से ज्यादा महंगा होगा 5जी?
भारत में 5G सुविधाओं की कीमत क्या होगी, इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। यह देश में 4G के लिए हम जो भुगतान कर रहे हैं, उससे थोड़ा अधिक होने की उम्मीद है। भारत में दुनिया का सबसे सस्ता इंटरनेट है, और 5G रोलआउट के साथ इसके बदलने की उम्मीद नहीं है। मार्च 2022 में वापस, एयरटेल के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (सीटीओ), रणदीप सेखों ने कहा था कि भारत में 5 G योजनाओं की कीमत 4G योजनाओं के समान होने की उम्मीद है।