अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अगस्त में भारत पर रूसी तेल खरीदने के चलते 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाया था। अभी भारतीय सामानों पर कुल 50 प्रतिशत टैरिफ लागू है। यूएस-भारत के बीच अभी लंबे समय से ट्रेड डील पर बातचीत चल रही है। और जल्द ही दोनों देशों के बीच व्यापारिक समझौता होने की उम्मीद है। अब ट्रंप ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि भारत पर लगा ‘बहुत ज्यादा’ टैरिफ जल्द ही कम किया जाएगा। ट्रंप ने व्हाइट हाउस के ओवल ऑफस में आोयजित भारत में अमेरिका के नए राजदूत बने सर्जियो गोर (Sergio Gor) के शपथ समारोह में यह ऐलान किया।

भारत पर लगे टैरिफ जल्द होंगे कम

इस कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने साफ तौर पर ऐलान किया कि भारत पर लगाए गए ‘बहुत अधिक’ टैरिफ (शुल्क) जल्द ही कम किए जाएंगे। ट्रंप ने ओवल ऑफिस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, “फिलहाल भारत पर टैरिफ बहुत ज्यादा हैं क्योंकि वह रूसी तेल खरीद रहा था। लेकिन अब भारत ने रूसी तेल की खरीद को काफी हद तक कम कर दिया है। हां, हम आने वाले समय में इन टैरिफ को घटाने जा रहे हैं।”

रेड जोन में दिल्ली-NCR : हर दिन हो रहा 100 करोड़ का नुकसान, ठप पड़ा बिजनेस, रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

उनके इस बयान को भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों में संभावित नई शुरुआत के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है। ट्रंप प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों ने लंबे समय से भारत पर ‘रूसी युद्ध मशीन’ की फंडिंग में मदद करने का आरोप लगाया है। उनका कहना रहा है कि भारत रूस के साथ व्यापारिक संबंधों के जरिए अप्रत्यक्ष रूप से आर्थिक मदद पहुंचा रहा है।

यूएस ने भारत में Google, ChatGPT, Instagram या Facebook ब्लॉक किए तो क्या होगा? Zoho के श्रीधर वेम्बू ने बताया भारत का ‘प्लान B’

भारत-यूएस ट्रेड डील पर ट्रंप का बयान

बात करें भारत-यूएस के बीच ट्रेड डील की तो इस पर ट्रंप ने कहा, ‘हम एक समझौते पर काम कर रहे हैं… यह पहले की तुलना में एक बिल्कुल अलग तरह का समझौता होगा।’ अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी माना कि रूसी तेल को लेकर लगी पाबंदियों और लंबे समय तक चली बातचीत के कारण भारत में लोग उनके प्रति कुछ संशय और असमंजस की भावना महसूस करने लगे हैं।

उन्होंने आगे कहा, “अभी वे (भारतीय) मुझे ज्यादा पसंद नहीं करते, लेकिन जल्द ही फिर हमें पसंद करने लगेंगे। हम एक निष्पक्ष समझौता कर रहे हैं, सिर्फ एक फेयर ट्रेड डील। पहले हमारे साथ जो व्यापारिक समझौते थे, वे काफी अनुचित थे।”

उन्होंने भारतीय पक्ष की तारीफ करते हुए कहा कि “भारतीय बहुत अच्छे नेगोशिएटर (वार्ताकार) हैं”। और यह भी दोहराया कि दोनों देश ऐसे समझौते के करीब हैं जो सभी के लिए फायदेमंद होगा।