देश की 10 सबसे बड़ी कंपनियों में से छह की वैल्यूएशन में इस हफ्ते 1,68,260 करोड़ रुपए की गिरावट देखने को मिली। गिरावट में सबसे ज्यादा योगदान देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का है। वहीं, सेंसेक्स की बात करें तो इसमें 721 अंक या 1.32 फीसदी की गिरावट हुई।

पिछले हफ्ते जून तिमाही के खराब नतीजों के कारण टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 99270 करोड़ रुपए गिरकर 10,95,355 करोड़ रुपए पर आ गया है। टीसीएस के शेयर प्राइस में गिरावट के साथ ही देश की दूसरी सबसे बड़ी दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस के शेयर में भी बड़ी गिरावट हुई है। कंपनी का बाजार मूल्यांकन 35,133 करोड़ रुपए घटकर 6,01,900 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है।

देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक के मूल्यांकन में भी 18,172 करोड़ रुपए की कमी आई है और उसका बाजार मूल्यांकन 7,57,659 करोड़ रुपए पर आ गया है। वहीं, देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई का बाजार मूल्यांकन 8,433 करोड़ रुपए गिरकर 4,27,488 करोड रुपए पर पहुंच गया है। इसके साथ आईसीआईसीआई बैंक के बाजार मूल्यांकन में भी 3,158 करोड़ रुपए की कमी आई है, जिसके कारण इसका मूल्यांकन 5,22,498 करोड़ रुपए रह गया है। वहीं, एचडीएफसी लिमिटेड का बाजार मूल्यांकन 4,091 करोड़ रुपए गिरकर 4,02,121 करोड़ पर आ गया है।

इन कंपनियों के बाजार मूल्यांकन में हुआ इजाफा: पिछले हफ्ते हिंदुस्तान युनिलीवर लिमिटेड यानी एचयूएल के बाजार मूल्यांकन में 17,128 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है और कंपनी का बाजार मूल्यांकन बढ़कर 6,03,551 करोड़ पर पहुंच गया है। इसके साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 6801 करोड़ रुपए बढ़कर 16,24,681 करोड़ में पहुंच गया है। इस दौरान आईटीसी के बाजार मूल्यांकन में भी बढ़त देखी गई है और यह 1318 करोड़ रुपए से बढ़कर 3,62,327 करोड़ रुपए हो गया है। इसके साथ देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी का बाजार मूल्यांकन 316 करोड़ रुपए बढ़कर 4,48,157 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज अभी भी देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बनी हुई है इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, एलआईसी, एसबीआई एचडीएफसी और आईटीसी का नाम आता है।