सर्च इंजिन याहू के अनुसार इस साल जिन हस्तियों को लेकर सबसे ज्यादा सर्च हुई उनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उद्योगपति मुकेश अंबानी शामिल हैं।
याहू इंडिया ने अपनी सालाना रपट ‘ईयर इन रिव्यू’ के सातवें संस्करण में यह जानकारी दी है। साल में सबसे अधिक सर्च की गई 10 राजनीतिक हस्तियों की सूची में प्रधानमंत्री मोदी पहले स्थान पर हैं। उनके बाद नयी सरकार में वित्तमंत्री अरुण जेटली तथा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का नाम आता है।

इस सूची में गृहमंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, रेलमंत्री सुरेश प्रभु तथा भाजपा महासचिव राम माधव का नाम भी शामिल है।
यह समीक्षा भारत में याहू पर उपभोक्ताओं की दैनिक सर्च तथा उनके द्वारा पढ़े व शेयर किए जाने वाले आलेखों के विश्लेषण पर आधारित है।
याहू ने प्रधानमंत्री मोदी की महत्वाकांक्षी ‘मेक इन इंडिया’ पहल को साल की ‘सबसे बड़ी वित्तीय घटनाओं’ में शीर्ष पर रखा है।

देश के सबसे प्रभावी लोगों की सूची में उद्योगपति मुकेश अंबानी पहले नंबर पर हैं। उनके बाद टाटा ग्रुप के प्रमुख साइरस मिस्त्री व अडाणी ग्रुप के प्रमुख गौतम अडाणी का नंबर है।

वित्तीय खबरों के लिहाज से सबसे अधिक चर्चित रही हस्तियों में एप्पल के सीईओ टिम कुक, माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नाडेला, इन्फोसिस के सीईओ विशाल सिक्का, फ्लिपकार्ट के सचिन व बिन्नी बंसल तथा स्नैपडील के रोहित बंसल शामिल हैं।

इसी तरह याहू पर सबसे अधिक सर्च किए गए क्रिकेटरों की सूची में सचिन तेंदुलकर पहले स्थान पर हैं जबकि सनी लियोनी लगातार तीसरे साल ‘मोस्ट सर्चड सेलिब्रिटी’ आंकी गई हैं।