Punjab News: हर साल सड़क हादसों में हजारों लोग अपनी जान गंवाते हैं। सड़क हादसों में होने वाली मौतों के लिए सरकारें काम भी कर रही है। इस कड़ी में पंजाब की भगवंत मान सरकार को विशेष सफलता मिली है। पंजाब सरकार का दावा है कि राज्य की सड़क सुरक्षा फोर्स यानी SSF ने अब तक 35,000 से ज्यादा लोगों की जान बचाई है।
पंजाब सरकार द्वारा जारी बयान में कहा गया कि जनवरी 2024 में जब मान सरकार ने यह फोर्स शुरू की, तब किसी ने नहीं सोचा था कि एक साल से भी कम समय में इतना बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। आज पंजाब के 4100 किलोमीटर लंबी सड़कों पर हर 30 किलोमीटर पर SSF की टीमें तैनात हैं।
बयान में बताया गया है कि टोयोटा हिलक्स और महिंद्रा स्कॉर्पियो जैसे हाईटेक वाहनों से लैस ये टीमें हादसे की खबर मिलते ही 5 से 7 मिनट के अंदर वहां पहुंच जाती हैं, और घायल को तुरंत फ़र्स्ट एड देकर अस्पताल तक पहुंचाया जाता है। अब तक 35,000 से ज़्यादा लोगों की जान बच चुकी है।
SSF में 28% महिलाएं
पंजाब सरकार ने जानकारी दी कि 28% महिलाएं आज SSF का हिस्सा हैं। SSF ने नशे की तस्करी से लेकर चोरी की गाड़ियों तक, कई आपराधिक मामलों में भी कामयाबी हासिल की है। आत्महत्या करने जा रहे 12 लोगों को वक्त रहते रोका गया।
बयान में आगे कहा गया कि सबसे ज़्यादा गर्व की बात तो ये है कि 2024 में SSF के तैनात इलाकों में स्कूल जाते हुए या लौटते किसी भी बच्चे की मौत सड़क हादसे में नहीं हुई। यह फोर्स पूरी तरह से टेक्नोलॉजी से जुड़ी हुई है, स्पीड गन, बॉडी कैमरा, ई-चालान सिस्टम, मोबाइल डेटा, AI तकनीक, सब कुछ इस्तेमाल हो रहा है ताकि पुलिसिंग स्मार्ट हो, तेज हो, और पारदर्शी हो। यही है ‘नई सोच वाला नया पंजाब’, जहां अब हर सरकारी सिस्टम जनता की सेवा में खड़ा है।