हरियाणा सरकार प्रदेश के गांवों और शहरों में पर्याप्त और सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। इसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए राज्य में एक विस्तृत और मजबूत पेयजल अवसंरचना विकसित की गई है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग इस समय कई माध्यमों के जरिये प्रदेशभर में पेयजल आपूर्ति कर रहा है। इसमें 1870 नहर-आधारित वॉटर हाउस, 12920 नलकूप, 9 रैनीवेल, 4140 बूस्टिंग स्टेशन है।
सिरसा जिले की पेयजल व्यवस्था
सिरसा जिले में पेयजल आपूर्ति मुख्य रूप से भाखड़ा मेन लाइन (BML-1) पर निर्भर है, जो पूरे वर्ष एक विश्वसनीय जल स्रोत उपलब्ध कराती है। इससे जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति स्थिर और पर्याप्त बनी रहती है।
सिरसा लोकसभा क्षेत्र में गावों की स्थिति
सिरसा लोकसभा क्षेत्र के 616 ग्रामीण क्षेत्रों में वर्तमान में 55 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन (LPCD) की दर से पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। केवल दो गांव—दहमन और खारा खेड़ी—में फिलहाल 40 LPCD पानी की आपूर्ति हो रही है। इन दोनों गांवों में भी आपूर्ति को 55 LPCD तक बढ़ाने के लिए 611.90 लाख रुपये की लागत से कार्य प्रगति पर है, जिसे 31 मार्च 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
शहरी क्षेत्रों में नियमित एवं पर्याप्त पेयजल आपूर्ति
सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सभी शहरी आबादी वाले क्षेत्रों में पेयजल की कोई कमी नहीं है। पानी की आपूर्ति नियमित, पर्याप्त और निर्धारित समय पर की जा रही है। इसके अलावा, गर्मी जैसी असाधारण परिस्थितियों में मांग बढ़ने पर टैंकरों के माध्यम से अतिरिक्त जल आपूर्ति भी सुनिश्चित की जाती है ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
