Yamaha India ने अपनी स्पोर्ट्स बाइक वाईजेडएफ आर15 वी4 (YZF-R15 V4) का नया ‘डार्क नाइट’ एडिशन लॉन्च कर दिया है। नए कलर एडिशन की कीमत इस बाइक के रेड कलर एडिशन से ज्यादा है लेकिन लेकिन ब्लू और व्हाइट-रेड एडिशन से कम है। इस आर्टिकल में आप जान लीजिए इस बाइक की कीमत से लेकर इंजन और फीचर्स तक की कंप्लीट डिटेल।

Yamaha YZF R15 V4 Dark Knight Price

यामाहा ने इस वाईजेडएफ आर15 वी4 डार्क नाइट एडिशन को 1.82 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ लॉन्च किया है। इस बाइक के मौजूदा वेरिएंट की बात करें तो इसके रेड एडिशन की कीमत 1.81 लाख, डार्क नाइट 1.82 लाख, ब्लू और इंटेसिटी व्हाइट की कीमत 1.86 लाख रुपये है।

Yamaha YZF R15 V4 Dark Knight: क्या है नया अपडेट

यामाहा वाईजेडएफ आर15 के लिए दी गई इस नई कलर स्कीम के साथ कंपनी ने नया R15 लोगो और गोल्डन कलर के अलॉय व्हील के साथ लॉन्च किया है जो इस ऑल ब्लैक बाइक की खूबसूरती को बढ़ा रहे हैं।

Yamaha YZF R15 V4 Dark Knight:इंजन स्पेसिफिकेशन

कंपनी ने इस डार्क नाइट एडिशन में मौजूदा मॉडल वाला इंजन ही लगाया है। यह इंजन 155 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन है जो लिक्विड कूल्ड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 18.4 एचपी की अधिकतम पावर और 14.2 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है जिसके साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।

Yamaha YZF R15 V4 Dark Knight: ब्रेक और सस्पेंशन

ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट में 282 एमएम का डिस्क ब्रेक और रियर में 220 एमएम का डिस्क ब्रेक लगाया गया है। इस ब्रेकिंग के साथ डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा गया है। सस्पेंशन में इसके फ्रंट में यूएसडी फोर्क सस्पेंशन और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन को दिया गया है।

Yamaha YZF R15 V4 Dark Knight: राइवल्स

यामाहा वाईजेडएफ आर15 वी4 डार्क नाइट एडिशन का मुकाबला इस सेगमेंट में मौजूद Suzuki Gixxer SF 250, KTM RC 200 और जल्द लॉन्च होने वाली Hero Karizma XMR से होता है।