Sports Bikes टू व्हीलर सेक्टर का काफी बड़ी रेंज वाला सेगमेंट है जिसे रफ्तार के शौकीन लोगों के बीच पसंद किया जाता है। स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट में एंट्री लेवल से लेकर प्योर रेसिंग तक की प्रीमियम बाइक्स मौजूद हैं जिसमें हम बात कर रहे हैं Yamaha R15 V4 Metallic Red के बारे में जो अपने स्टाइलिश डिजाइन और स्पीड के चलते युवाओं के बीच काफी पॉपुलर है।
अगर आप स्टाइलिश स्पोर्ट्स बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो तमाम विकल्पों के बीच जान लीजिए Yamaha R15 V4 Metallic Red की कीमत, इंजन और माइलेज की डिटेल के साथ इस बाइक को खरीदने का फाइनेंस प्लान।
Yamaha R15 V4 Metallic Red: कीमत
कीमत के बारे में बात करें तो यामाहा आर15 वी4 मैटेलिक रेड वेरिएंट की शुरुआती कीमत 1,81,700 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ये कीमत ऑन रोड होने पर 2,07,981 रुपये हो जाती है।
Yamaha R15 V4 Metallic Red: फाइनेंस प्लान
यामाहा आर15 को खरीदने के लिए अगर आप कैश पेमेंट का ऑप्शन चुनते हैं,तो इसके लिए आपके पास 2.07 लाख रुपये का बजट होना चाहिए। अगर आपके पास इतना बड़ा बजट नहीं है, तो यहां बताए गए फाइनेंस प्लान के जरिए आपको ये बाइक 30 हजार रुपये देकर भी घर ले जा सकते हैं।
ऑनलाइन फाइनेंस प्लान की डिटेल बताने वाले कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आपके पास 30 हजार रुपये का बजट है, तो बैंक इस रकम को आधार बनाकर 1,77,981 रुपये का लोन जारी कर सकता है। इस लोन अमाउंट पर 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लिया जाएगा।
Yamaha R15 V4 Metallic Red के लिए लोन अमाउंट अप्रूव होने के बाद आपको 30 हजार रुपये बतौर डाउन पेमेंट जमा करने होंगे और उसके बाद बैंक द्वारा लोन चुकाने के लिए निर्धारित 3 साल की अवधि के दौरान हर महीने 5,415 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।
इस आसान फाइनेंस प्लान की डिटेल को पढ़ने के बाद अगर आप का प्लान Yamaha R15 V4 Metallic Red वेरिएंट को खरीदने का बन रहा है, तो बिना देर किए जान लीजिए इसके इंजन और माइलेज की कंप्लीट डिटेल।
Yamaha R15 V4 Metallic Red: इंजन स्पेसिफिकेशन और माइलेज
यामाहा आर15 वी4 मैटेलिक रेड वेरिएंट को पावर देने के लिए इसमें सिंगल सिलेंडर वाला 155cc का 4 स्ट्रोक SHOC इंजन दिया गया है जो लिक्विड कूल्ड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 10000 आरपीएम पर 18.4 पीएस की पावर और 7500 आरपीएम पर 14.2 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।
माइलेज की बात करें तो यामाहा दावा करती है कि आर15 एक लीटर पेट्रोल पर 55.20 किलोमीटर की माइलेज देती है। इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।