Streetfighter Bikes सेगमेंट चुनिंदा रेंज वाला है जिसे भारत में युवाओं के बीच सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इस सेगमेंट में हीरो मोटोकॉर्प से लेकर बजाज ऑटो तक की स्ट्रीटफाइटर बाइक मौजूद हैं। इस सेगमेंट की मौजूदा रेंज में आज हमारे पास है यामाहा एफजेडएस 25 (Yamaha FZS 25) जो अपने एग्रेसिव डिजाइन और दमदार इंजन के चलते मार्केट में पॉपुलर हो चुकी है।

अगर आप इस यामाहा एफजेडएस 25 (Yamaha FZS 25)  बाइक को पसंद करते हैं या इसे खरीदना चाहते हैं तो यहां जान लीजिए इसकी कंप्लीट डिटेल और साथ में जान लीजिए इसे खरीदने का बेहद आसान फाइनेंस प्लान।

Yamaha FZS 25: कीमत

यामाहा एफजेडएस 25 को सिर्फ एक वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है जिसकी एक्स शोरूम कीमत 1,54,400 रुपये है और यही कीमत ऑन रोड होने के बाद बढ़कर 1,83,614 रुपये हो जाती है। आप इस बाइक को कैश पेमेंट के जरिए खरीदते हैं तो इसके लिए आपको 1.83 लाख रुपये खर्च करने होंगे। अगर आपके पास इतना बजट नहीं है तो नीचे बताए गए फाइनेंस प्लान के जरिए आपको ये बाइक बहुत कम डाउन पेमेंट पर भी मिल सकती है।

Yamaha FZS 25: फाइनेंस प्लान

अगर आपके पास 25 हजार रुपये का बजट है तो ऑनलाइन बाइक फाइनेंस प्लान कैलकुलेटर के मुताबिक, बैंक इस आधार पर 1,58,614 रुपये को लोन जारी कर सकता है। इस लोन पर 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लिया जाएगा।

Yamaha FZS 25 पर लोन अप्रूव होने के बाद आपको 25 हजार रुपये की डाउन पेमेंट जमा करनी होगी और उसके बाद अगले 36 महीने (बैंक द्वारा लोन चुकाने के लिए तय की गई अवधि) तक हर महीने, 5,096 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।

इस पॉकेट फ्रेंडली फाइनेंस प्लान की डिटेल पढ़ने के बाद आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं, तो उससे पहले लगे हाथ जान लीजिए Yamaha FZS 25 के इंजन, माइलेज और बाकी जरूरी डिटेल।

Yamaha FZS 25: पावरट्रेन और माइलेज

पावरट्रेन की बात करें तो इसमें सिंगल सिलेंडर वाला 249 सीसी का इंजन दिया गया है। यह इंजन 20.8 पीएस की पावर और 20.1 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।  माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि यह बाइक 40 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।