टू व्हीलर सेक्टर में अलग अलग सेगमेंट में इंजन, कीमत और फीचर्स वाले स्कूटर की एक लंबी रेंज मौजूद है जिसमें से एक है मैक्सी स्कूटर सेगमेंट जिसमें हम बात कर रहे हैं Yamaha Aerox 155 MotoGP Edition के बारे में, जो 155cc इंजन वाला प्रीमियम मैक्सी स्कूटर है। इस स्कूटर को प्रीमियम डिजाइन और इंजन पावर के लिए पसंद किया जाता है।
अगर आप एक प्रीमियम मैक्सी स्कूटर की तलाश कर रहे हैं, तो विकल्प के तौर पर यहां जान लीजिए Yamaha Aerox 155 MotoGP Edition की कीमत से लेकर फीचर्स तक की डिटेल के साथ इसे खरीदने का आसान फाइनेंस प्लान जिसके जरिए बहुत कम डाउन पेमेंट पर घर ले जा सकते हैं।
Yamaha Aerox 155 MotoGP Edition: कीमत

यामाहा एयरोक्स 155 मोटोजीपी एडिशन इस स्कूटर का टॉप वेरिएंट है जिसे कंपनी ने 1,48,300 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ मार्केट में उतारा है और ये कीमत ऑन रोड होने के बाद 1,71,348 रुपये हो जाती है।
Yamaha Aerox 155 MotoGP Edition: फाइनेंस प्लान

एयरोक्स के मोटोजीपी एडिशन को अगर आप कैश पेमेंट के जरिए खरीदते हैं, तो इसके लिए आपके पास 1.71 लाख रुपये का बजट होना जरूरी है। मगर इतना बजट नहीं है, तो इस फाइनेंस प्लान के जरिए महज 15 हजार रुपये देकर आपको ये स्कूटर मिल सकता है।

अगर आपके पास डाउन पेमेंट के 15 हजार रुपये हैं, तो ऑनलाइन फाइनेंस प्लान कैलकुलेटर के मुताबिक,बैंक की तरफ से Yamaha Aerox 155 MotoGP Edition के लिए 1,56,348 रुपये का लोन अमाउंट जारी किया जा सकता है। इस लोन अमाउंट पर बैंक 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।

लोन अप्रूव होने के बाद की अगली प्रक्रिया में आपको 15 हजार रुपये Yamaha Aerox 155 MotoGP Edition की डाउन पेमेंट के रूप में जमा करने होंगे और उसके बाद लोन चुकाने के लिए बैंक द्वारा तय की गई अवधि (3 साल) तक हर महीने 5,023 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।

Yamaha Aerox 155 MotoGP Edition Finance Plan की डिटेल जानने के बाद आप इस स्कूटर के इंजन स्पेसिफिकेशन और माइलेज की डिटेल को भी जान लीजिए।
Yamaha Aerox 155 MotoGP Edition: इंजन स्पेसिफिकेशन और माइलेज

मॉडल | इंजन | पावर | पीक टॉर्क | माइलेज (ARAI) |
यामाहा एयरोक्स 155 मोटोजीपी एडिशन | 155cc | 15 PS | 13.9 NM | 42.26 kmpl |