हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में अपनी Xtreme 200S 4V का अपडेट वर्जन पेश किया है जिसे 1.41 लाख रुपये की शुरुआती कीमत(एक्स-शोरूम) पर लॉन्च किया है। इस बाइक का सीधा मुकाबला जिन बाइकों के साथ होता है उसमें से एक बजाज पल्सर 220F है। आज बाइक कंपेयर में आप जान लीजिए कि Xtreme 200S 4V Vs Bajaj pulsar 220F के बीच कौन सी सेमी फेयर्ड स्पोर्टी कम्यूटर मोटरसाइकिल ज्यादा बेहतर साबित होती है।
Hero Xtreme 200S 4V Vs Bajaj pulsar 220F: इंजन स्पेसिफिकेशन
Xtreme 200S 4V में सिंगल सिलेंडर वाला 199.6cc का इंजन मिलता है जो ऑयल कूल्ड तकनीक पर आधारित 4 वाल्व इंजन है। यह इंजन 18.9 bhp की पावर और 17.35 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इस यूनिट को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
दूसरी तरफ, पल्सर 220F में 220cc का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है जो ऑयल कूल्ड तकनीक पर आधारित 2 वाल्व वाला इंजन है। यह इंजन 20.11 bhp की पावर और 18.55 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स को दिया गया है। इंजन डिस्प्लेसमेंट के कारण पल्सर का इंजन पल्सर एक्सट्रीम से ज्यादा पावरफुल है।
Hero Xtreme 200S 4V Vs Bajaj pulsar 220F: हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन
Xtreme 200S 4V और पल्सर 220F दोनों में सस्पेंशन सेटअप के हिस्से के रूप में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और मोनो-शॉक मिलते हैं। हालांकि, पल्सर में 5-स्टेप एडजस्टेबल मोनो-शॉक मिलता है, वहीं एक्सट्रीम में 7-स्टेप एडजस्टेबल यूनिट मिलती है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो दोनो बाइक के दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक मिलता है जिसके साथ सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है।
Hero Xtreme 200S 4V Vs Bajaj pulsar 220F: फीचर्स
हीरो एक्सट्रीम 200 4वी में दिए गए फीचर्स की बात करें तो इसमें फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल,ऑल-एलईडी लाइट, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और इन-बिल्ट टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन शामिल है। इसकी तुलना में, पल्सर 220F में एक बेसिक पार्ट-डिजिटल, पार्ट-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल और एक हैलोजन हेडलाइट वाला अधिक मामूली इक्विपमेंट मिलता है। इसके अलावा, Xtreme 200S 4V में किक और इलेक्ट्रिक स्टार्टर का प्रावधान है जबकि पल्सर 220F को केवल इलेक्ट्रिक स्टार्टर के साथ काम करना पड़ता है।
Hero Xtreme 200S 4V Vs Bajaj pulsar 220F:: कीमत
हीरो एक्सट्रीम 200S 4V की कीमत 1.41 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जो इसे बजाज पल्सर 220F से 3,000 रुपये अधिक महंगा बनाती है। जहां पल्सर बेहतर प्रदर्शन प्रदान करती है, वहीं एक्सट्रीम में बेहतर उपकरण मिलते हैं।