Volkswagen India ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV Taigun के लिए कुछ नए ट्रिम्स और कलर शेड्स पेश किए हैं। यह जर्मन कार निर्माता वोक्सवैगन इंडिया वेबसाइट के माध्यम से जीटी एज लिमिटेड कलेक्शन वेरिएंट के लिए बुकिंग भी स्वीकार कर रही है। Volkswagen Taigun के नए ट्रिम्स की वैरिएंट-वार कीमतों की कंप्लीट डिटेल यहां जान लीजिए।
Volkswagen Taigun: New variants’ price list
VW Taigun variant | Paint scheme | Price (ex-showroom) |
GT DSG | All colours | Rs 16.79 lakh |
GT Plus MT | All colours | Rs 17.79 lakh |
GT Plus MT (GT Edge) | Deep Black Pearl | Rs 17.99 lakh |
GT Plus MT (GT Edge) | Carbon Steel Grey Matte | Rs 18.19 lakh |
GT Plus DSG (GT Edge) | Deep Black Pearl | Rs 19.25 lakh |
GT Plus DSG (GT Edge) | Carbon Steel Grey Matte | Rs 19.45 lakh |
Volkswagen Taigun के नए GT DSG और GT Plus MT वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत क्रमश: 16.79 लाख रुपये और 17.79 लाख रुपये है। इस मिड साइज एसयूवी को दो नई पेंट स्कीम, डीप ब्लैक पर्ल और कार्बन स्टील ग्रे मैट भी मिलती है, जिसे जीटी एज लिमिटेड कलेक्शन के तहत पेश किया जाएगा। इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन बुक किया जा सकता है।
Volkswagen Taigun: इंजन और गियरबॉक्स
Volkswagen Taigun को पॉवर देने वाला 1.0-लीटर TSI इंजन है जो 113 bhp की पावर और 178 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर AT के साथ जोड़ा गया है। इसमें 1.5-लीटर TSI इंजन भी मिलता है जो 148 bhp की पावर और 250 Nm का टार्क जनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड एमटी और 7-स्पीड डीएसजी के साथ आता है।
Volkswagen Taigun फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो इस मिड साइज एसयूवी में 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, 8 इंच का डिजिलटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एम्बिएंट लाइटिंग, सिंगल पैन सनरूफ और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Volkswagen Taigun सेफ्टी फीचर्स
एसयूवी में बैठे यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कंपनी ने इसमें छह एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), रियर व्यू कैमरा और सभी पैसेंजर के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर को पेश किया है।