Volkswagen Taigun अपनी कंपनी की पॉपुलर और बेस्ट सेलिंग कारों में से एक है जिसे हाल ही में बड़ी सफलता मिली है। वोक्सवैगन ताइगुन को लैटिन एनसीएपी द्वारा आयोजित क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग हासिल हुई है जो इसकी सुरक्षा क्षमता को साबित करती है। लैटिन अमेरिका और कैरेबियन के लिए न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (लैटिन एनसीएपी) ने इस क्रैश टेस्ट रिजल्ट को पब्लिश किया है। गौरतलब है कि फॉक्सवैगन ताइगुन ने पहले ही ग्लोबल एनसीएपी में 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग हासिल कर ली है और यह भारत में सबसे सुरक्षित मिड साइज एसयूवी में से एक बन गई है।
Volkswagen Taigun: लैटिन एनसीएपी परिणाम
भारत में निर्मित वोक्सवैगन ताइगुन लैटिन अमेरिकी बाजारों में स्टैंडर्ड के रूप में छह एयरबैग और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) प्रदान करती है। इसने एडल्ट पैसेंजर सेफ्टी में 92.47 प्रतिशत, चाइल्ड पैसेंजर सेफ्टी में 91.84 प्रतिशत, पैदल यात्री सुरक्षा और कमजोर सड़क उपयोगकर्ताओं में 55.14 प्रतिशत और सेफ्टी असिस्टेंस में 83.28 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।
कार का परीक्षण फ्रंटल इम्पैक्ट, साइड इम्पैक्ट, साइड पोल इम्पैक्ट, व्हिपलैश, पैदल यात्री सुरक्षा, ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग (एईबी) सिटी और इंटर अर्बन, स्पीड असिस्ट और ईएससी के लिए किया गया था। लैटिन एनसीएपी के अनुसार, सभी मानक और परीक्षण किए गए इक्विपमेंट ने अच्छा प्रदर्शन दिखाया, जिससे ताइगुन को पांच स्टार हासिल करने में मदद मिली।
Volkswagen Taigun को मिली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग की डिटेल को पढ़ने के बाद आप लगे हाथ जान लीजिए इसकी कीमत, इंजन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की हर छोटी बड़ी डिटेल।
Volkswagen Taigun: कीमत
वोक्सवैगन टाइगुन की कीमत के बारे में बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 11.62 लाख रुपये है जो इसके टॉप मॉडल में जाने पर 19.46 लाख रुपये हो जाती है। यह कीमत (एक्स शोरूम) है। कंपनी ने इस एसयूवी को दो ब्रॉड ट्रिम्स के साथ मार्केट में उतारा है जिसमें पहला Dynamic Line और दूसरा Performance Line है।
Volkswagen Taigun: इंजन और स्पेसिफिकेशन
इस मिड साइज एसयूवी में दो पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है। पहला इंजन 1 लीटर (115PS/178Nm) है और दूसरा इंजन 1.5 लीटर (150PS/250Nm) है। दोनों इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड के तौर पर दिया गया है। इसके अलावा दोनों इंजन के साथ 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर और 7 स्पीड डीसीटी का विकल्प मिलता है।
Volkswagen Taigun: फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, 8 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एम्बिएंट लाइटिंग, सिंगल पैन सनरूफ और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स को दिया गया है।
Volkswagen Taigun: सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें छह एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रियर व्यू कैमरा, सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स मिलते हैं जिसके साथ 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिलती है।