Volkswagen India ने दिसंबर 2025 में अपनी लोकप्रिय कारों Tiguan, Taigun और Virtus पर बड़े ऑफर्स का ऐलान किया है। पूरे महीने ग्राहक कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज या स्क्रैपेज बोनस और लॉयल्टी बोनस का लाभ उठा सकते हैं। हालांकि, कंपनी ने साफ कहा है कि ऑफर्स शहर के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं और यह स्टॉक उपलब्धता पर निर्भर करेंगे। अब देर न करते हुए जान लीजिए किस कार को खरीदने पर कितना होगा फायदा।

Volkswagen Tiguan दिसंबर 2025 डिस्काउंट

फॉक्सवैगन की फ्लैगशिप SUV Tiguan R Line इस बार भी सबसे ज्यादा फायदा देने वाले मॉडल की सूची में है। कंपनी इस पर कुल 3 लाख रुपये तक के बेनिफिट दे रही है, जिसकी डिटेल इस प्रकार है। Tiguan R Line को भारत में 49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया था।

कैश डिस्काउंट: 2 लाख रुपये तक

लॉयल्टी बोनस: 50,000 रुपये तक

एक्सचेंज बोनस: 50,000 रुपये
या

स्क्रैपेज बोनस: 20,000 रुपये

Volkswagen Taigun दिसंबर 2025 डिस्काउंट

मिड-साइज SUV Taigun पर इस बार बड़े ऑफर्स का सेट उपलब्ध है, जो इस प्रकार है।

Taigun 1.0 TSI (MY2024 और MY2025)

अधिकतम छूट: 1.50 लाख रुपये तक

एंट्री-लेवल Comfortline MT: 10.58 लाख रुपये (स्पेशल प्राइस)

MY2024 Highline MT: 11.93 लाख रुपये

MY2024 Highline AT: 12.95 लाख रुपये

MY2024 1.0 TSI Topline MT पर पूरे 2 लाख रुपये तक का लाभ मिल रहा है।

Taigun 1.5 TSI GT Plus

कैश डिस्काउंट: नहीं उपलब्ध

लॉयल्टी + एक्सचेंज/स्क्रैपेज बोनस: 70,000 रुपये तक

स्पेशल प्राइसिंग

MY2025 GT Plus MT: 1.5 लाख रुपये कम

MY2024 GT Plus MT: 1.44 लाख रुपये तक की छूट

GT Plus DSG MY2025: 1.51 लाख रुपये तक का लाभ

GT Plus DSG MY2024: 1.45 लाख रुपये तक का लाभ

Volkswagen Virtus दिसंबर 2025 डिस्काउंट

Volkswagen की सेडान Virtus भी इस महीने आकर्षक छूटों के साथ उपलब्ध है।

Virtus 1.0 TSI

Highline वेरिएंट: 1.56 लाख रुपये तक का फायदा

Topline वेरिएंट: 1.50 लाख रुपये तक के ऑफर्स

MY2025 Highline Plus: 80,000 रुपये तक की छूट

Virtus 1.5 TSI GT Plus

MT वेरिएंट: 50,000 रुपये तक के लाभ

DSG वेरिएंट: 1.20 लाख रुपये तक की छूट

महत्वपूर्ण सूचना

सभी कीमतें एक्स-शोरूम, भारत हैं और यह डिस्काउंट ऑफर स्थान, वेरिएंट और उपलब्ध स्टॉक पर निर्भर करती है। इसलिए नजदीकी Volkswagen डीलरशिप से संपर्क करें।