2026 Kia Cars India: किआ इंडिया ने 10 दिसंबर को सेकेंड-जेनरेशन किआ सेल्टोस (Kia Seltos 2026) से पर्दा उठा दिया है, जिसकी आधिकारिक लॉन्चिंग 2 जनवरी 2026 को होगी। यह SUV कंपनी के 2026 रोडमैप की अगुवाई करेगी। इसके अलावा, Kia के लाइनअप में ऑल-इलेक्ट्रिक Syros EV और थ्री-रो Sorento SUV भी शामिल हैं। आइए जानते हैं 2026 में भारत आने वाली Kia की नई कारों की पूरी जानकारी।
2026 Kia Seltos: नया डिजाइन और ज्यादा प्रीमियम
लॉन्च डेट: 2 जनवरी 2026
अनुमानित कीमत: 12 लाख- 22 लाख (एक्स-शोरूम)
नई जनरेशन Kia Seltos पूरी तरह नए डिजाइन के साथ पेश की गई है। इसमें ज्यादा सीधा और दमदार फ्रंट लुक, वर्टिकल DRLs, और पहले से बड़ा साइज दिया गया है, जिससे केबिन स्पेस भी बेहतर हुआ है।
इंटीरियर और फीचर्स
Syros से लिया गया ट्रिनिटी पैनोरमिक डिस्प्ले
बेहतर फिट और फिनिश
ज्यादा प्रीमियम केबिन अनुभव
इंजन ऑप्शंस
1.5L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (115hp)
1.5L टर्बो पेट्रोल (160hp)
1.5L डीजल (116hp)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2027 तक NA पेट्रोल इंजन को हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ अपडेट किया जा सकता है, जिससे यह Maruti Grand Vitara को टक्कर देगी।
2026 Kia Syros EV: किफायती इलेक्ट्रिक SUV
लॉन्च टाइमलाइन: जनवरी 2026 की दूसरी तिमाही
अनुमानित कीमत: 15 लाख-18 लाख
Kia Syros का ऑल-इलेक्ट्रिक वर्जन 2026 में लॉन्च किया जाएगा। यह Hyundai Inster EV के साथ K1 प्लेटफॉर्म साझा करेगी।
बैटरी और रेंज
42kWh बैटरी – लगभग 300km (WLTP)
49kWh बैटरी – लगभग 355km (WLTP)
डिजाइन हाइलाइट्स
बॉक्सी सिलुएट बरकरार
ब्लैंक्ड-आउट ग्रिल
फ्रंट लेफ्ट फेंडर पर चार्जिंग पोर्ट
केबिन ICE मॉडल जैसा ही होगा, लेकिन EV-स्पेसिफिक ट्रिम और अपहोल्स्ट्री में बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
2026 Kia Sorento: Fortuner को देगी चुनौती
लॉन्च टाइमलाइन: 2026 का दूसरा हाफ (H2)
अनुमानित कीमत: 35 लाख (एक्स-शोरूम)
Kia India Sorento SUV को लोकलाइज करने या उसके प्लेटफॉर्म पर नई SUV लाने पर काम कर रही है। यह सीधे तौर पर Toyota Fortuner और Jeep Meridian को टक्कर देगी।
डिजाइन और फीचर्स
वर्टिकल LED हेडलैम्प और टेललैम्प
बड़ी आयताकार ग्रिल
कर्व्ड डिस्प्ले के साथ डुअल 12.3-इंच स्क्रीन
Level 2 ADAS
7-सीटर लेआउट, पावर-फोल्डिंग सीट्स
इंजन ऑप्शंस (संभावित)
Seltos आधारित पेट्रोल और डीजल इंजन
ग्लोबल मॉडल में हाइब्रिड और PHEV ऑप्शन उपलब्ध
Jansatta Automobile Expert Conclusion
2026 Kia India के लिए बेहद अहम साल साबित होने वाला है। नई Seltos, इलेक्ट्रिक Syros EV, और प्रीमियम Sorento SUV के साथ कंपनी हर सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने की तैयारी में है, जो कंपनी की इंडिया सेल्स के साथ साथ ग्लोबल ग्रोथ में भी तेजी लाने वाला साबित होसकती हैं।
