अगस्त का महीना इलेक्ट्रिक व्हीकल के सेगमेंट में लिए रोमांचक होने वाला है क्योंकि इस महीने कई इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक लॉन्च होने वाले हैं। आज हम बात कर रहे हैं इस महीने लॉन्च होने वाली इलेक्ट्रिक बाइक कमांडर (Upcoming Commander Electric Bike) के बारे में जिसे इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी आर्या ऑटोमोबाइल लॉन्च करने वाली है। इस सेगमेंट में लॉन्च होने के बाद इस बाइक का सीधा मुकाबला Revolt RV400, Oben Rorr, Tork Kratos, Matter Aera और HOP OXO जैसी इलेक्ट्रिक बाइक के साथ होना है।

अगर आप भी एक नई इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यहां लॉन्च होने से पहले जान लीजिए अपकमिंग कमांडर इलेक्ट्रिक बाइक (Upcoming Commander Electric Bike) की रेंज, बैटरी पैक, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की हर छोटी बड़ी डिटेल।

बैटरी पैक और मोटर

अपकमिंग इलेक्ट्रिक बाइक में 4.4 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन (LifePO4) बैटरी पैक लगाया गया है जो WP67 रेटिंग वाली है। इस बैटरी पैक के साथ 3000 वाट पावर वाली इलेक्ट्रिक हब मोटर को जोड़ा गया है। बैटरी और मोटर का यह कॉम्बिनेशन 170 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी दावा करती है कि इस बैटरी को फास्ट चार्जिंग के जरिए महज महज 3 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है।

रेंज और टॉप स्पीड

आर्या ऑटोमोबाइल दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद इस बाइक से 125 किलोमीटर की रेंज मिलती है। इस रेंज के साथ कंपनी 90 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड का भी दावा करती है। कमांडर ई-बाइक के साथ चार राइडिंग मोड को दिया गया है। जिसमें पहला मोड ईको, दूसरा राइड, तीसरा स्पोर्ट और चौथा रिवर्स पार्किंग असिस्ट है।

ब्रेक और सस्पेंशन

ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील मे डिस्क ब्रेक को लगाया गया है। सस्पेंशन सिस्टम में डुअल सस्पेंशन शॉक एब्जॉर्बर को लगाया गया है।

फीचर्स

अपकमिंग कमांडर इलेक्ट्रिक बाइक में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें, 7 इंच का टचस्क्रीन डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, नेविगेशन, ब्लूटूथ, वाईफाई, जियो फेंसिंग, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और लो बैटरी इंडिकेटर जैसे फीचर्स को दिया गया है।  इन फीचर्स के अलावा इस बाइक में कुछ एडिशन फीचर्स को भी जोड़ा गया है जिसमें थ्रोटल कंट्रोल, इनसेन, इमरजेंसी कॉन्टेक्ट अलर्ट, फाल एंड क्रैश अलर्ट जैसे हाइटेक फीचर्स शामिल हैं।

लॉन्च, कीमत और राइवल्स

लॉन्च और कीमत को लेकर कंपनी की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार, कमांडर इलेक्ट्रिक बाइक को अगस्त 2023 के आखिरी सप्ताह में 1.50 से 1.80 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इस बाइक का सीधे तौर पर मुकाबला Revolt RV400, Oben Rorr, Tork Kratos, Matter Aera और HOP OXO के साथ होना है।