भारत के ऑटोमोटिव सेक्टर के लिए जुलाई का महीना रोमांचक होने जा रहा है जिसकी वजह है इस महीने में लॉन्च होने वाले व्हीकल जिसमें मारुति सुजुकी की सबसे प्रीमियम कार से लेकर  मर्सिडीज तक लग्जरी कार तक शामिल हैं। अगर आप नई कार खरीदने का विचार कर रहे हैं तो उससे पहले यहां जान लीजिए मार्केट में नई एंट्री करने वाली कारों की डिटेल।

2023 Kia Seltos Facelift

किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट को कंपनी 4 जुलाई के दिन लॉन्च करेगी बहुप्रतीक्षित फेसलिफ्ट में कई डिज़ाइन और फीचर अपग्रेड के साथ-साथ एक नया फीचर भी है। नई किआ सेल्टोस के फ्रंट को दोबारा डिजाइन किया गया है और इसमें अपडेटेड डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैंप का एक नया सेट है। रियर साइड में नए डिज़ाइन वाले टेल लैंप और नया बॉडी डिज़ाइन भी मिलता है। एसयूवी में ट्विन कनेक्टेड इंफोटेनमेंट स्क्रीन के साथ बिल्कुल नया इंटीरियर भी दिया जाएगा।

किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट को लेटेस्ट सेफ्टी फीचर्स  से भी लोड किया गया है जिसमें सबसे प्रमुख अपग्रेड ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) सुइट को शामिल किया जाएगा। पावरट्रेन की बात करें तो इस एसयूवी में 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल पावरट्रेन के अलावा एक नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा।

Maruti Suzuki Invicto

मारुति सुजुकी इनविक्टो अपनी कंपनी की सबसे प्रीमियम और महंगी एमपीवी होने वाली है जिसे कंपनी 5 जुलाई को लॉन्च करेगी। यह एमपीवी टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस पर आधारित है। इनविक्टो को स्पेशल हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ पेश किया जाएगा, जिसमें नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन होगा।

इनविक्टो में 2.0-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलने की संभावना है जो 183 bhp की अधिकतम पावर और 188 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है इस इंजन के साथ स्ट्रांग हाइब्रिड तकनीक मिलेगी और ट्रांसमिशन में इसे CVT ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा। मुकाबले में बने रहने के लिए मारुति सुजुकी ADAS सुइट सहित कुछ और फीचर्स को ड्रॉप कर सकती है।

 Hyundai Exter

हुंडई एक्सटर अपनी कंपनी की सबसे छोटी और सबसे किफायती माइक्रो एसयूवी होने वाली है जिसे कंपनी 10 जुलाई को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। यह एसयूवी कॉम्पैक्ट एसयूवी ग्रैंड आई10 निओस और ऑरा के साथ अपना प्लेटफॉर्म साझा करती है। मार्केट में उतरने के बाद हुंडई एक्सटर का मुकाबला टाटा पंच और सिट्रोएन सी3 के साथ होना है।

पावरट्रेन की बात करें एक्सटर को 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित किया जाएगा जो 83bhp और 113.8Nm का टॉर्क पैदा करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। इस कार का सीएनजी वेरिएंट भी कंपनी जल्द लॉन्च करेगी।

Mercedes-Benz GLC

मर्सिडीज-बेंज जीएलसी – जुलाई के अंत में लॉन्च नई जीएलसी बड़ी है और इसमें अधिक शानदार और तकनीकी रूप से उन्नत इंटीरियर है। स्टाइल को पुराने मॉडल से विकसित किया गया है लेकिन चिकनी रेखाओं और नए विवरण के साथ। इंटीरियर लगभग नई सी-क्लास के समान है।

दूसरी पीढ़ी की जीएलसी दो वेरिएंट में पेश की जाएगी; GLC 200, 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन से लैस है जो 204bhp और 320Nm का टॉर्क पैदा करता है, और GLC 220d 2.0-लीटर डीजल इंजन द्वारा संचालित है जो 197bhp और 440Nm का टॉर्क पैदा करता है।