भारत के ऑटोमोटिव सेक्टर में पिछले कुछ वर्षों के दौरान 7 सीटर कारों की डिमांड में खासी तेजी देखने को मिली है। 7 सीटर कारों में एसयूवी के अलावा एमपीवी भी शामिल हैं जो कमर्शियल कामों के अलावा बड़े परिवारों के लिए भी बेस्ट ऑप्शन बनती हैं। भारतीय बाजार में इस रुझान को देखते हुए तमाम वाहन निर्माताओं द्वारा अपनी मौजूदा एसयूवी या एमपीवी को अपडेट करके उनके 7 सीटर वेरिएंट लॉन्च किए जा रहे हैं या फिर नई 7 सीटर कारों को मार्केट में उतारा जा रहा है।

Top 6 Upcoming 7 Seater Cars in India 2024

न्यू ईयर 2024 में अगर आप भी बड़े परिवार के लिए एक 7 सीटर कार की तलाश कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए 2024 में लॉन्च होने वाली 7 सीटर कारों की डिटेल।

महिंद्रा XUV700 फेसलिफ्ट

महिंद्रा XUV700 अपनी कंपनी की सबसे सफल कारों में से एक रही है और इसी सफलता को देखते हुए महिंद्रा इस एसयूवी का फेसलिफ्ट एडिशन 2024 में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्सयूवी700 को डिजाइन से लेकर इंटीरियर तक कई माइक्रो चेंज के साथ मार्केट में उतारा जाएगा। इसके अलावा इसमें कुछ नए सेफ्टी फीचर्स को भी जोड़ा जा सकता है।

हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्सयूवी700 फेसलिफ्ट में वेंटिलेटेड सीट्स, इलेक्ट्रिक टेलगेट जैसे फीचर्स को जोड़ा जाएगा और पावरट्रेन के मामले में कंपनी 2.0-लीटर पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन को बिना किसी बदलाव के जारी रखेगी।

महिंद्रा XUV700 इलेक्ट्रिक

महिंद्रा एक्सयूवी700 को अपडेट करने के अलावा कंपनी इसके इलेक्ट्रिक एडिशन पर भी काम कर रही है जिसे XUV.e8 नाम दिया गया है। हाल ही में इस फुल इलेक्ट्रिक एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है, जिससे मिली जानकारी के मुताबिक इस XUV.e8 में उल्टे C-आकार के LED DRLs, LED हेडलैंप, कनेक्टेड टेल लैंप और नए अलॉय व्हील को दिया गया है।

इंटीरियर में तीन स्क्रीन के साथ एक नया डैशबोर्ड लेआउट देखने को मिलेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें 80kW मोटर के साथ फ्रंट पावरट्रेन को दिया जा सकता है। महिंद्रा इस एसयूवी को दिसंबर 2024 तक लॉन्च करने की योजना बना रही है। कीमत की बात करें तो इसे 30 लाख रुपये रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

हुंडई अलकज़ार फेसलिफ्ट

हुंडई मोटर्स भारतीय मार्केट में मुकाबले में बने रहने के लिए अपनी लाइनअप को अपडेट करने के अलावा नई कारों के लॉन्च पर भी काम कर रही है। कंपनी जिन कारों को अपडेट करने वाली है उसमें से एक है हुंडई अल्काजार, जिसके टेस्टिंग म्यूल को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है।

2024 हुंडई अल्काजार के स्पॉट किए गए मॉडल से मिली जानकारी के मुताबिक, इसमें नई एलईडी हेडलैंप, नया फ्रंट फेसिया मिलने की उम्मीद है। इंटीरियर में, फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम, हेड-अप डिस्प्ले, मेमोरी फ़ंक्शन के साथ ड्राइवर सीट जैसे नए फीचर्स को दिया जा सकता है। इसके अलावा सेफ्टी को अपडेट करते हुए इसमे ADAS को भी दिया जा सकता है।

पावरट्रेन के मामले में कंपनी 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन को कुछ अपडेट के साथ जारी रख सकती है। हुंडई मोटर्स इसे 2024 की पहली छमाही के आखिरी में लॉन्च कर सकती है।

न्यू जेन किआ कार्निवल 2024

किआ मोटर्स अपनी लाइनअप को अपडेट कर रही है जिसमें सेल्टोस और सोनेट के बाद अब कार्निवल को अपडेट करने पर काम किया जा रहा है। कंपनी ने इसे ऑटो एक्सपो 2023 में प्रदर्शित किया था। फेसलिफ्टेड कार्निवल में उल्टे L-आकार के DRLs, वर्टिकल LED हेडलैंप्स के साथ एक नया फ्रंट फेसिया मिलने वाला है।

इंटीरियर की बात करें तो, इसके रिडिजाइन केबिन में 12.3 इंच के इंफोटेनमेंट सिस्टम को जोड़ा जाएगा। नई कार्निवल को 4, 7 और 9-सीटर विकल्पों के साथ मार्केट में उतारा जाएगा। पावरट्रेन की बात करें तो कंपनी बिना किसी बड़े बदलाव के 2.2-लीटर डीजल इंजन को ही जारी रख सकती है।

होंडा एलिवेट 7-सीटर

होंडा कार्स ने हाल ही में अपनी नई एसयूवी एलिवेट को भारत में लॉन्च किया है जिसे बड़े स्तर पर सफलता मिल रही है, जिसे देखते हुए कंपनी इस एसयूवी 7 सीटर एडिशन 2024 में लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, होंडा एलिवेट पर आधारित 7-सीटर पर काम कर रही है, जिसे मौजूदा मॉडल से ज्यादा लंबे व्हीलबेस के साथ पेश किया जाएगा।

डिजाइन की बात करें तो, इसमें एलईडी हेडलैंप और एलईडी डीआरएल के साथ एक नया फ्रंट डिज़ाइन मिलने की उम्मीद है। 7-सीटर एडिशन में 360-डिग्री, पैनोरमिक सनरूफ, ADAS, वेंटिलेटेड सीटें जैसे नए फीचर्स का एडऑन देखने को मिलेगा। पावरट्रेन के मामले में कंपनी 5-सीटर एलिवेट में मिलने वाले 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल के साथ ही इसे मार्केट में उतार सकती है।

महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस

महिंद्रा ने अपनी 7 सीटर एसयूवी बोलेरो को आकर्षक डिजाइन के साथ नियो नाम से लॉन्च किया था जिसे मार्केट में काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। बोलेरो नियो पहले से ही 7-सीटर है, लेकिन अब इसका नियो प्लस वेरिएंट मार्केट में लॉन्च किया जाएगा जो 9-सीटर एडिशन होगा। इस एडिशन में पीछे की ओर साइड-फेसिंग जंप सीटें होंगी।

लंबे व्हीलबेस को छोड़ दें तो इसका ओवरऑल डिजाइन मौजूदा मॉडल वाला ही रहने वाला है। फीचर्स की बात करें तो इसमें 7-इंच इंफोटेनमेंट, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ऑल पावर विंडो का अपडेट देखेंगे। पावरट्रेन में 2.2-लीटर डीजल को ही जारी रखा जा सकता है।