बेंगलुरु स्थित इलेक्ट्रिक दोपहिया स्टार्ट-अप अल्ट्रावियोलेट ऑटोमोटिव (Ultraviolette Automotive) ने अपनी ऑफिशियल राइडिंग कम्युनिटी के लॉन्च की घोषणा की है। जिसे ‘यूवी स्क्वाड्रन'(UV Squadron) नाम दिया गया है। इस कम्युनिटी में F77 के मालिक हिस्सा होंगे और कंपनी का लक्ष्य सिर्फ कम्युनिटी राइडिंग से आगे जाना है। अल्ट्रावियोलेट ने हाल ही में विश्व मोटरसाइकिल दिवस के अवसर पर बेंगलुरु में अपनी उद्घाटन कम्युनिटी राइडिंग की मेजबानी की थी।
UV Squadron riding community: विवरण
कंपनी के अनुसार, यूवी स्क्वाड्रन समान विचारधारा वाली टेक्नोलॉजी और मोटरसाइकिल उत्साही लोगों के लिए जुड़ने, अनुभवों का आदान-प्रदान करने और अल्ट्रावियोलेट के तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल इकोसिस्टम में योगदान करने के लिए एक डायनामिक स्टेज है। यह एक स्थायी और दूरदर्शी मानसिकता के महत्व को पहचानने के साथ-साथ फॉरवर्ड थिंकिंग वाले माइंडसेट वाले व्यक्तियों को आगे बढ़ाता है।
Ultraviolette F77: भारत में कीमत
Ultraviolette वर्तमान में भारत में F77 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बेचती है। यह कंपनी की प्रमुख पेशकश है और इसे तीन वेरिएंट में पेश किया गया है इसमें पहला वेरिएंट स्टैंडर्ड, दूसरा वेरिएंट रिकॉन और तीसरा वेरिएंट लिमिटेड एडिशन है। इसकी शुरुआती कीमत 3.80 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है जो इसके टॉप मॉडल में जाने पर 5.50 लाख रुपये तक हो जाती है। गौरतलब है कि F77 के लिमिटेड एडिशन मॉडल की केवल 77 यूनिट्स का निर्माण किया जाएगा और वे पहले ही बिक चुकी हैं।
Ultraviolette F77: बैटरी पैक और राइडिंग रेंज
अल्ट्रावियोलेट F77 के स्टैंडर्ड वेरिएंट में कंपनी ने 27 किलोवाट (36.2 बीएचपी) क्षमता वाली इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा है जबकि रिकॉन और लिमिटेड संस्करण वेरिएंट में क्रमशः 29 किलोवाट (38.9 बीएचपी) और 30.2 किलोवाट (40.5 बीएचपी) इलेक्ट्रिक मोटर को लगाया गया है। वे 7.1 kWh, 10.3 kWh और 10.3 kWh बैटरी पैक को स्पोर्ट करते हैं।
रेंज को लेकर कंपनी दावा करती है कि इसके पहले वेरिएंट स्टैंडर्ड को फुल चार्ज करने पर 206 किमी की रेंज मिलती है तो इसके रिकॉन और लिमिटेड एडिशन को फुल चार्ज होने के बाद 307 किलोमीटर की रेंज हासिल की जा सकती है।