Ultraviolette Automotive ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक F77 का नया एडिशन लॉन्च कर दिया है जिसे अल्ट्रावायलेट एफ77 स्पेस एडिशन (Ultraviolette F77 Space Edition) नाम दिया गया है। यह एक लिमिटेड एडिशन बाइक है जिसकी पहले चरण में इसकी सिर्फ 10 यूनिट बनाई जाएंगी। अब देर न करते हुए जान लीजिए इस इलेक्ट्रिक सुपर बाइक की कीमत,बुकिंग, रेंज, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की हर छोटी बड़ी डिटेल।
Ultraviolette F77 Space Edition: कीमत और बुकिंग
अल्ट्रावायलेट ऑटोमोटिव ने इस स्पेस एडिशन को 5.6 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है। इस बाइक को खरीदने के इच्छुक ग्राहक कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसकी बुकिंग कर सकते हैं।
Ultraviolette F77 Space Edition: मौजूदा मॉडल से कैसे अलग है ?
इस बाइक को सबसे अलग दिखाने के लिए जो अपडेट किया गया है वो है इसमें स्पेशल व्हाइट पेंट जिसे लेकर कंपनी दावा कर रही है कि ‘यह ड्रैग को कम करके दक्षता में योगदान देता है।’ कई स्थानों पर स्पेस एडिशन बैजिंग है, और प्रत्येक बाइक को चार्जिंग पोर्ट फ्लैप पर एक नंबर मिलता है, जो दर्शाता है कि कौन सी यूनिट है।
इसके अतिरिक्त, बाइक पर टैंक ग्रिप्स और एयरोडायनामिक व्हील कवर जैसे कुछ असिस्टेड इक्विपमेंट को देखा जा सकता है। वास्तव में, F77 स्पेस एडिशन की चाभी एयरोस्पेस ग्रेड एल्यूमीनियम के एक ब्लॉक से बनी है। इन तस्वीरों में बाइक में पिरेली डियाब्लो रोसो II रबर भी है, लेकिन स्टैंडर्ड बाइक एमआरएफ स्टील ब्रेस टायर के साथ आती है।
Ultraviolette F77 Space Edition: बैटरी पैक और मोटर क्षमता
अल्ट्रावायलेट एफ77 स्पेस एडिशन में कंपनी ने 10.3kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है जिसके साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है जो 40 बीएचपी की पावर और 100 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
Ultraviolette F77 Space Edition: राइडिंग और टॉप स्पीड
अल्ट्रावायलेट एफ77 स्पेस एडिशन की रेंज को लेकर कंपनी दावा करती है कि यह बाइक सिंगल चार्ज पर 307 किलोमीटर की रेंज (IDC) देती है। इस रेंज के साथ 152 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है। कंपनी दावा करती है कि यह बाइक 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड महज 2.9 सेकंड में पकड़ सकती है।