टू व्हीलर सेक्टर में प्रीमियम बाइक सेगमेंट चुनिंदा रेंज वाला है जिसमें आने वाली बाइकों को डिजाइन, हैवी इंजन,फीचर्स और स्पीड के चलते पसंद किया जाता है। प्रीमियम सेगमेंट की मौजूदा रेंज में से एक है टीवीएस रोनिन (TVS Ronin) जो बहुत कम समय में इस सेगमेंट की लोकप्रिय बाइकों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा चुकी है।

अगर आप कम बजट में एक प्रीमियम बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं लेकिन अभी तक कोई ऑप्शन फाइनल नहीं किया है, तो यहां विकल्प के तौर पर जान लीजिए TVS Ronin की कीमत, इंजन और माइलेज के साथ इसे खरीदने का आसान फाइनेंस प्लान।

TVS Ronin Price

टीवीएस रोनिन सिंगल टोन इसका बेस मॉडल है जिसकी शुरुआती कीमत 1,49,000 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ये कीमत ऑन रोड होने पर 1,72,116 रुपये हो जाती है।

TVS Ronin Finance Plan

टीवीएस रोनिन को खरीदने के लिए अगर आपके पास कैश पेमेंट का बजट नहीं है, तो नीचे बताए गए फाइनेंस प्लान के जरिए आप इस बाइक को महज 25 हजार रुपये का डाउन पेमेंट के जरिए भी खरीद सकते हैं।

ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई प्लान की डिटेल बताने वाले कैलकुलेटर के मुताबिक, 25 हजार की रकम के आधार पर बैंक की तरफ से 1,47,116 रुपये का लोन जारी किया जा सकता है। इस लोन पर बैंक की तरफ से 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लिया जाएगा।

टीवीएस रोनिन बेस मॉडल को खरीदने के लिए इस आसान फाइनेंस प्लान की डिटेल जानने के बाद आप इस बाइक के इंजन स्पेसिफिकेशन और माइलेज की डिटेल भी जान लीजिए, ताकि आपको इस डिटेल के लिए कहीं और न जाना पड़े।

TVS Ronin Engine and Mileage

टीवीएस रोनिन को पावर देने के लिए कंपनी ने इसमें 225.9cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 20.4 पीएस की पावर और 19.93 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।

माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि एक लीटर पेट्रोल पर ये बाइक 42.95 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।