टू व्हीलर सेक्टर के बाइक सेगमेंट में 125cc इंजन वाली मोटरसाइकिल की एक लंबी रेंज मौजूद है जिसमें एंट्री लेवल स्पोर्ट्स से लेकर कम्यूटर बाइक तक शामिल हैं। इस सेगमेंट की मौजूदा रेंज में आज हम बात कर रहे हैं दो पॉपुलर बाइकों TVS Raider और Honda SP 125 के बारे में, जिन्हें डिजाइन से लेकर माइलेज तक के लिए पसंद किया जाता है।
आज बाइक कंपेयर में आप जान लीजिए TVS Raider Vs Honda SP 125 की कीमत, इंजन और माइलेज की डिटेल, जिसे पढ़ने के बाद आप अपने लिए एक सही विकल्प को चुन सकेंगे।
TVS Raider Vs Honda SP 125: कीमत किसकी ज्यादा किफायती ?
मॉडल | एक्स शोरूम, कीमत (बेस मॉडल) | एक्स शोरूम, कीमत (टॉप मॉडल) |
TVS Raider | 95,219 रुपये | 1.03 लाख |
Honda SP 125 | 86,017 रुपये | 90,567 रुपये |
कीमत वो फैक्टर है जो ग्राहक द्वारा किसी भी बाइक खरीदने का निर्णय लेने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। यहां टीवीएस राइडर की शुरुआती कीमत 95,219 रुपये है जो टॉप मॉडल में 1.03 लाख रुपये हो जाती है। दूसरी तरफ होंडा एसपी 125 की कीमत 86,017 रुपये से शुरू होती है जो टॉप मॉडल में 90,567 रुपये हो जाती है।
यहां शुरुआती कीमत से लेकर टॉप मॉडल तक की कीमत में होंडा एसपी 125 अपनी विरोधी टीवीएस राइडर से कहीं ज्यादा बेहतर और किफायती नजर आती है।
TVS Raider Vs Honda SP 125: इंजन किसका दमदार ?
मॉडल | इंजन | पावर | टॉर्क | गियरबॉक्स |
TVS Raider | 124.8cc | 11.38 PS | 11.02 NM | 5 स्पीड |
Honda SP 125 | 123.04cc | 10.87 PS | 10.09 NM | 5 स्पीड |
इंजन बाइक का वो पार्ट है जिसपर बाइक की परफॉर्मेंस टिकी होती है, जिसे लगभग हर ग्राहक ध्यान में रखता है। यहां इंजन डिस्प्लेसमेंट, पावर और टॉर्क के मामले में टीवीएस राइडर अपनी विरोधी होंडा एसपी 125 से कहीं ज्यादा बेहतर नजर आती है, जो युवाओं के बीच एक अच्छा ऑप्शन बन सकती है।
TVS Raider Vs Honda SP 125: माइलेज में कौन है आगे ?
मॉडल | माइलेज (ARAI) |
TVS Raider | 67 kmpl |
Honda SP 125 | 65 kmpl |
कीमत के बाद माइलेज दूसरा मुख्य फीचर है जो बाइक खरीदते वक्त प्रत्येक ग्राहक अपने दिमाग में रखता है। माइलेज को लेकर टीवीएस का दावा है कि राइडर की माइलेज 67 किलोमीटर प्रति लीटर है। दूसरी तरफ होंडा का दावा है कि एसपी 125 की माइलेज 65 किलोमीटर प्रति लीटर है। यहां माइलेज को लेकर दोनों कंपनियों के दावों को सही मानें तो टीवीएस राइडर एक लीटर पेट्रोल पर अपनी विरोधी एसपी 125 से 2 किलोमीटर ज्यादा की माइलेज देती है।