Sports bike सेगमेंट भारत में युवाओं के बीच सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले सेगमेंट्स में से एक है जिसमें 125cc से लेकर 1000cc इंजन तक की बाइक मौजूद हैं। इस सेगमेंट में मौजूद तमाम बाइकों में आज हम बात कर रहे हैं दो पॉपुलर एंट्री लेवल बाइक TVS Raider और Bajaj Pulsar NS 125 के बारे में जो मार्केट में अपने डिजाइन और स्पीड के चलते मजबूत पकड़ बनाए हुए हैं।

एंट्री लेवल स्पोर्ट्स बाइक अगर आप भी खरीदना चाहते हैं, तो बिना देर किए इस बाइक कंपेयर में जान लीजिए TVS Raider Vs Bajaj Pulsar NS 125 की कीमत, इंजन और माइलेज के आधार पर कंप्लीट डिटेल, जिसे पढ़ने के बाद आप अपने लिए एक सही बाइक का चुनाव कर सकेंगे।

TVS Raider Vs Bajaj Pulsar NS 125: कीमत में कौन है ज्यादा किफायती ?

टीवीएस राइडर की शुरुआती कीमत 86,803 रुपये है जो टॉप मॉडल में जाने पर 1.03 लाख रुपये हो जाती है। दूसरी तरफ बजाज पल्सर एनएस 125 की शुरुआती कीमत 1.06 लाख रुपये है। यहां शुरुआती कीमत के मामले में टीवीएस राइडर अपनी राइवल बजाज पल्सर से करीब 20 हजार रुपये ज्यादा सस्ती है जो एक बड़ा फैक्टर है।

TVS Raider Vs Bajaj Pulsar NS 125: इंजन किसका है दमदार ?

टीवीएस राइडर को पावर देने के लिए कंपनी ने 124.8cc का सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया है जो 11.38 पीएस की पावर और 11.3 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।

दूसरी तरफ, बजाज पल्सर एनएस 125 को सिंगल सिलेंडर वाला 124.45cc का इंजन पावर देता है। यह इंजन 11.99 पीएस पावर और 11 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स को लगाया गया है।

इंजन की बात करें तो डिस्प्लेसमेंट में बजाज पल्सर का इंजन थोड़ा बेहतर है जो पावर में भी मामूली बढ़त लिए हुए है। मगर पीक टॉर्क के मामले में टीवीएस राइडर का इंजन थोड़ा बेहतर है। कुल मिलाकर दोनों बाइक के इंजन लगभग एक समान पावर और टॉर्क जनरेट करते हैं।

TVS Raider Vs Bajaj Pulsar NS 125: माइलेज में कौन है आगे ?

टीवीएस राइडर को लेकर कंपनी दावा करती है कि इस बाइक की माइलेज 67 किलोमीटर प्रति लीटर है, दूसरी तरफ बजाज ऑटो का दावा है कि पल्सर एनएस 125 एक लीटर पेट्रोल पर 64.75 किलोमीटर की माइलेज देती है। इन दोनों माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

अगर टीवीएस मोटर और बजाज ऑटो दोनों के दावों को सही माना जाए तो टीवीएस मोटर अपनी विरोधी बजाज पल्सर से ज्यादा बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी वाली बाइक है जो एक लीटर पेट्रोल पर बजाज पल्सर से करीब 3.75 किलोमीटर ज्यादा चलती है।