टीवीएस मोटर्स ने हाल ही में अपनी एंट्री लेवल स्पोर्ट्स बाइक रेडर का नया मार्वल एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्पेशल एडिशन बाइक को टीवीएस ने रेडर सुपर स्क्वाड एडिशन नाम दिया है, जो मार्वल सुपर हीरोज से इंस्पायर्ड है। अगर आप भी इस मार्वल सीरीज को पसंद करते हैं और खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यहां जान लीजिए इस मोटरसाइकिल की टॉप 5 बातें जो आपको पता होनी चाहिए।

कीमत और वेरिएंट

टीवीएस मोटर्स ने रेडर मार्वल एडिशन को दो वेरिएंट के साथ पेश किया है। पहला वेरिएंट ब्लैक पैंथर और दूसरा वेरिएंट आयरन मैन है। कंपनी ने इस दोनों वेरिएंट को 98,919 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ मार्केट में उतारा है।

इंजन स्पेसिफिकेशन

टीवीएस रेडर मार्वल एडिशन में वही इंजन मिलता है जो इसके मौजूदा मॉडल में मिलता है। यह सिंगल सिलेंडर वाला 124.8cc का SOHC इंजन है, जो 7,500rpm पर 11.2bhp की पावर और 6,000rpm पर 11.2Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

गियरबॉक्स और प्रदर्शन

124.8 सीसी के इस सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ टीवीएस मोटर्स ने 5 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा है और यह इंजन इस गियरबॉक्स के जरिए रियर व्हील में पावर सप्लाई करता है। कंपनी स्पीड को लेकर दावा करती है कि इस पावरट्रेन की बदौलत यह बाइक एक स्टॉपेज से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार महज 5.9 सेकंड में हासिल कर सकती है।

ब्रेक और सस्पेंशन

ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो टीवीएस रेडर के फ्रंट में 240 एमएम का डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में 130 एमएम का ड्रम ब्रेक दिया गया है। सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में 5-स्टेप एडजस्टेबल मोनोशॉक को लगाया गया है।

फीचर्स

टीवीएस रेडर मार्वल एडिशन में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें स्प्लिट सीट, अलॉय व्हील, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ट्यूबलेस टायर, एल्युमीनियम फुटपेग जैसे कई फीचर्स को दिया गया है।