TVS Ntorq 125 Super Squad Edition: टीवीएस मोटर अपनी स्कूटर रेंज को अपडेट करने पर काम कर रही है, जिसमें जल्द ही पॉपुलर 125 सीसी स्कूटर एनटॉर्क का सुपर स्क्वाड मॉडल लॉन्च करने की तैयारी शुरू हो चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीवीएस एनटॉर्क 125 सुपर स्क्वाड मॉडल में इस बार नए कलर, डिजाइन और ग्राफिक्स को शामिल किया जा सकता है। हालांकि, डिजाइन और फीचर्स मौजूदा एनटॉर्क वाले ही रहेंगे।

क्या है टीवीएस एनटॉर्क 125 सुपर स्क्वाड मॉडल ?

क्या है टीवीएस एनटॉर्क 125 सुपर स्क्वाड मॉडल टीवीएस द्वारा चुने गए मॉडल के लिए लॉन्च किए जाने वाले स्पेशल एडिशन हैं, जो मार्वल यूनिवर्स के सुपरहीरोज को समर्पित होते हैं। इससे पहले भी टीवीएस मार्वल सुपरहीरो रेंज लॉन्च कर चुकी है, जो स्पाइडर मैन, थॉर, आयरन मैन, ब्लैक पैंथर और कैप्टन अमेरिका से प्रेरित ग्राफिक्स से लैस थे।

TVS Ntorq 125 Super Squad Edition: इंजन स्पेसिफिकेशन

टीवीएस एनटॉर्क 125 के स्टैंडर्ड मॉडल से लेकर स्पेशल एडिशन तक कंपनी ने इसमें एक ही इंजन लगाया है, जो 124.8 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन है, जो 7000 आरपीएम पर 9.4 बीएचपी की पावर और 5500 आरपीएम पर 10.6 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

TVS Ntorq 125 Super Squad Edition:: फीचर्स

टीवीएस एनटॉर्क के सभी मॉडल्स में फीचर्स एक समान ही मिलते हैं, जिसमें दो राइड मोड, वॉइस कमांड, टीवीएस स्मार्टएक्सोनेक्ट सिस्टम के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन असिस्ट, कॉलर आईडी, पार्किंग लोकेशन जैसे फीचर्स शामिल हैं।

TVS Ntorq 125 Super Squad Edition: ब्रेकिंग और सस्पेंशन सिस्टम

टीवीएस एनटॉर्क एक ट्यूबलर अंडरबोन फ्रेम पर बना है, जिसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर साइड में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक को जोड़ा गया है।

टीवीएस एनटॉर्क 125 सुपर स्क्वाड मॉडल: मुकाबला

टीवीएस एनटॉर्क 125 का अपने सेगमेंट में सीधा मुकाबला यामाहा रे जेडआर 125, सुजुकी एवेनिस और हीरो जूम 125 के साथ होता है।

TVS Ntorq 125 Super Squad Edition: कीमत क्या होगी ?

टीवीएस एनटॉर्क 125 सुपर स्क्वाड मॉडल की लॉन्च डेट और कीमतों को लेकर कंपनी ने अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक इस स्पेशल एडिशन की कीमत मौजूदा एनटॉर्क की कीमत से 3 से 5 हजार रुपये तक ज्यादा हो सकती है।