TVS Motors ने हाल के समय में अपनी टू व्हीलर रेंज को अपडेट करने के अलावा किसी नए व्हीकल को लॉन्च नहीं किया है लेकिन हाल में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसा माना जा रहा है कि टीवीएस मोटर अपनी नई मोटरसाइकिल पर काम कर रही है। ये नई मोटरसाइकिल टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 का नेकेड या एडीवी एडिशन हो सकती है। इस आर्टिकल में जानें टीवीएस मोटर की नई बाइक पर क्या कहती है रिपोर्ट।

DRIVESPARK की रिपोर्ट के मुताबिक, टीवीएस मोटर ने अपनी नई मोटरसाइकिल के लिए ट्रेडमार्क हासिल किया है जिसमें नई बाइक का नाम टीवीएस अपाचे आरटीएक्स (TVS Apache RTX) लिखा गया है। इसका मतलब निकलता है कि टीवीएस की अपकमिंग बाइक मौजूदा टीवीएस अपाचे आरआर 310 पर आधारित होगी लेकिन इसमें ये देखना बाकी है कि कंपनी इस नई बाइक को नेकेड पेश करेगी या एडीवी।

TVS Apache RTX Engine

टीवीएस अपाचे आरटीएक्स में मिलने वाले पावरट्रेन की बात करें तो इसमें आरआर310 को पावर देने वाले इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह इंजन सिंगल सिलेंडर वाला 313cc का इंजन है जो लिक्विड-कूल्ड तकनीक पर आधारित DOHC इंजन है। यह इंजन 9,700rpm पर 34bhp की अधिकतम पावर और 7,700rpm पर 27.3Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस इंजन के साथ स्लिपर क्लच वाला 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।

यदि मान लिया जाए कि अपकमिंग टीवीएस अपाचे आरटीएक्स एक नेकेड बाइक है तो इस बात की पूरी संभावना है कि कंपनी इस बाइक को एग्रेसिव प्राइस टैग के साथ मार्केट में उतारेगी। जिसके बाद अपाचे 310 रेंज के ज्यादा किफायती होने की उम्मीद है जो युवाओं को आकर्षित कर सकता है।

अगर दूसरे विकल्प की संभावनाओं पर बात की जाए तो यह टीवीएस अपाचे आरटीएक्स एक एडवेंचर बाइक हो सकती है जो अपने सेगमेंट में असाधारण प्रदर्शन कर सकती है। अगर ये एडीवी बाइक है जो इसका मुकाबला, बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस, रॉयल एनफील्ड हिमालयन, सुजुकी वी-स्टॉर्म एसएक्स 250 और केटीएम एडवेंचर के साथ होगा।

इन सब बातों के अलावा के संभावना यह भी जताई जा रही है कि अपकमिंग टीवीएस अपाचे आरटीएक्स कुछ मामूली डिजाइन परिवर्तनों के साथ बीएमडब्ल्यू की 310 रेंज की मोटरसाइकिलों का ही दूसरा रूप होगी। साथ ही इसकी कीमत भी बीएमडब्ल्यू के करीब होने की उम्मीद लगाई जा रही है।