टू व्हीलर सेक्टर में ज्यादा माइलेज वाले स्कूटर्स के साथ अब ऐसे स्कूटर की डिमांड भी काफी तेजी से बढ़ रही है जिनमें हाईटेक फीचर्स के साथ आते हैं, जिसे देखते हुए वाहन निर्माता कंपनियों द्वारा ब्लूटूथ और इंटरनेट कनेक्टिविटी वाले स्कूटर लॉन्च करना शुरू कर दिया है। हाइटेक फीचर्स वाले स्कूटर्स की मौजूदा रेंज में एक और नया नाम जुड़ा है TVS Jupiter 125 SmartXonnect का जो अपनी माइलेज के लिए भी पसंद किया जाता है।
अगर आप भी ज्यादा माइलेज और हाइटेक फीचर्स वाले स्कूटर की तलाश कर रहे हैं, तो यहां जान लीजिए TVS Jupiter 125 SmartXonnect की कंप्लीट डिटेल के साथ उस आसान फाइनेंस प्लान की डिटेल जिसके जरिए आप इस स्कूटर को बहुत कम डाउन पेमेंट देकर खरीद सकते हैं।
TVS Jupiter 125 SmartXonnect: कीमत क्या है ?
टीवीएस मोटर्स ने इस जुपिटर स्मार्टएक्सोनेक्ट को 96,855 रुपये का शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ लॉन्च किया है और ये कीमत ऑन रोड होने के बाद 1,11,210 रुपये हो जाती है।
TVS Jupiter 125 SmartXonnect: फाइनेंस प्लान
अगर आप इस स्कूटर को कैश पेमेंट के जरिए खरीदते हैं, तो इसके लिए आपको पास 1 लाख 11 हजार रुपये का बजट होना चाहिए, अगर आपके पास इतना बजट नहीं है, तो यहां बताए गए फाइनेंस प्लान के जरिए महज 11 हजार रुपये देकर घर ले जा सकते हैं।
अगर आपके पास 11 हजार रुपये का बजट है, तो इस रकम के आधार पर बैंक की तरफ से 1,00,210 रुपये का लोन जारी किया जा सकता है। इस लोन अमाउंट पर बैंक की तरफ से 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।
लोन अप्रूव होने के बाद आपको TVS Jupiter 125 SmartXonnect के लिए 11 हजार की डाउन पेमेंट देनी होगी और उसके बाद अगले तीन साल तक (लोन चुकाने के लिए बैंक द्वारा निर्धारित अवधि) हर महीने 3,219 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।
TVS Jupiter 125 SmartXonnect के इस फाइनेंस प्लान की डिटेल को पढ़ने के बाद अगर आप इस स्कूटर को खरीदने का मन बना चुके हैं, तो लगे हाथ इसके इंजन और माइलेज की डिटेल भी जान लीजिए।
TVS Jupiter 125 SmartXonnect: इंजन स्पेसिफिकेशन और माइलेज
टीवीएस मोटर ने इस स्कूटर में 124.8cc सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 8.15 पीएस की पावर और 10.5 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस स्कूटर का ट्रांसमिशन सीवीटी है। माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि एक लीटर पेट्रोल पर ये स्कूटर 57.27 किलोमीटर की माइलेज देता है। इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।
TVS Jupiter 125 SmartXonnect: फीचर्स
इस स्कूटर में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो, कंपनी ने इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, वॉयस असिस्टेंस,कॉल और मैसेज अलर्ट, सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म और फूड/शॉपिंग ऐप्स से अलर्ट, रियल टाइम स्पोर्ट्स स्कोर अपडेट, मौसम अपडेट, न्यूज अपडेट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, इंटरनेट कनेक्टिविटी, स्मार्टसेंस वाला इंजन, एलईडी हेडलाइट, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल क्लॉक जैसे फीचर्स को दिया है।