TVS Jupiter 110 kab launch hogi Date: टीवीएस मोटर्स अपने पॉपुलर स्कूटर जुपिटर 110 का नया अवतार ऑल न्यू टीवीएस जुपिटर 110 को भारत में 22 अगस्त के दिन लॉन्च करेगी। टू-व्हीलर सेक्टर में यह लॉन्च अपनी कंपनी के लिए बेहद खास रहने वाला है क्योंकि जुपिटर अपनी कंपनी के बेस्ट सेलिंग स्कूटर में शीर्ष पायदान पर रहा है। हालांकि कंपनी ने इसे लंबे वक्त से अपडेट नहीं दिया था, तो इसे इस लॉन्च को एक बड़े और अहम अपडेट के रूप में भी देखा जा रहा है।

New TVS Jupiter 110: कैसा होगा डिजाइन ?

ऑल न्यू टीवीएस जुपिटर 110 के डिजाइन को लेकर आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, नए मॉडल का डिजाइन पुराने मॉडल से बिल्कुल अलग और एग्रेसिव होने वाला है। पुराना मॉडल डिजाइन काफी सिंपल है,जबकि नया डिजाइन इसके बिलकुल विपरीत होगा।

New TVS Jupiter 110: फीचर्स अपडेट

इसमें एक एंगुलर रूप से माउंट किया गया DRL मिलेगा जो स्कूटर के फ्रंट पैनल पर चलेगा। कहा जा रहा है कि टर्न इंडिकेटर इस DRL के किनारे होंगे और यह नए Jupiter की विज़ुअल चौड़ाई को बढ़ाएगा। साइड और टेल सेक्शन भी नए होंगे।

उम्मीद है कि LED लाइट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल डिस्प्ले और शायद नेविगेशन भी देखने को मिलेगा। टॉप वेरिएंट में आगे की तरफ़ डिस्क ब्रेक होगा। इसके अलावा जो अन्य फीचर्स शामिल किए जा सकते हैं उसमें मोबाइल फोन चार्जर, बाहरी फ्यूल फिलर कैप और एक बड़ा बूट स्पेस शामिल है जिसमें दो हेलमेट रखे जा सकते हैं। यह संभवतः TVS Jupiter 125 जैसा ही होगा और इतना बड़ा बूट बनाने का एकमात्र तरीका स्कूटर के फ्लोरबोर्ड में फ्यूल टैंक रखना है।

New TVS Jupiter 110: कीमत और मुकाबला

ऑल न्यू टीवीएस जुपिटर 110 को कंपनी नए डिजाइन और फीचर्स के अलावा नए कलर स्कीम के साथ भी पेश कर सकती है। नए टीवीएस जुपिटर की शुरुआती कीमत 80 हजार रुपये होने की उम्मीद की जा रही है। नई टीवीएस जुपिटर का सीधा मुकाबला होंडा एक्टिवा के साथ होता है।