साल 2024 खत्म होने वाला है और इसे देखते हुए टीवीएस मोटर ने अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर आईक्यूब की बिक्री बढ़ाने के लिए इस ईवी पर मिडनाइट कार्निवल ईयर-एंड सेल की शुरुआत की है। आईक्यूब पर जारी किए गए इस ऑफर में कंपनी कैशबैक ऑफर, फ्री एक्सटेंडेड वारंटी और 100 प्रतिशत रिफंड सहित अतिरिक्त लाभ जैसी डील्स को शामिल हैं। इस आर्टिकल में जानें इस सेल और स्कूटर की पूरी डिटेल।
TVS iQube Midnight Carnival Sale: कब से कब तक रहेगा ऑफर
टीवीएस आईक्यूब पर जारी की गई इस मिडनाइट सेल की शुरुआत हो चुकी है, जो 22 दिसंबर, 2024 तक उपलब्ध रहेगी। TVS iQube की कीमत 95,000 रुपये से शुरू होती है, जो इसे इस त्योहारी सीजन में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वाले खरीदारों के लिए एक आकर्षक सौदा बनाती है।
TVS iQube Midnight Carnival Sale: क्या है डील ?
मिडनाइट कार्निवल में एक भाग्यशाली ग्राहक को 100 प्रतिशत कैशबैक डील जीतने का मौका मिलता है। ग्राहक TVS की आधिकारिक वेबसाइट या डीलरशिप के ज़रिए iQube बुक कर सकते हैं।
TVS ने यह भी घोषणा की है कि देश भर में डीलरशिप आधी रात तक खुली रहेंगी। TVS मोटर कई तरह के लाभ प्रदान करता है, जिसमें 30,000 रुपये तक की बचत, 5 साल या 70,000 किलोमीटर तक की मुफ्त विस्तारित वारंटी और टोस्टर, बैकपैक, स्मार्टवॉच, पावर बैंक, वायरलेस ईयरबड्स और बहुत कुछ जैसे उपहार शामिल हैं।
TVS iQube Midnight Carnival Sale: स्पेसिफिकेशन
iQube रेंज में तीन बैटरी विकल्प उपलब्ध हैं: 2.2 kWh, 3.4 kWh और 5.1 kWh। एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर 5.9 bhp और 33 Nm का टॉर्क देता है, जिसकी वास्तविक रेंज 75 किलोमीटर है और यह 2 घंटे और 45 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है। मिड रेंज 3.4 kWh वर्जन का आउटपुट भी उतना ही है, इसकी रेंज 100 किलोमीटर है और यह 3 घंटे में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है। 5.1 kWh मॉडल की रेंज 150 किमी है तथा यह 0 से 80 प्रतिशत तक 4 घंटे 18 मिनट में चार्ज हो जाती है।