टीवीएस मोटर ने अपनी बहुप्रतीक्षित अपाचे आरटीआर 310 का प्रमुख स्ट्रीट फाइटर नेकेड एडिशन लॉन्च कर दिया है। मार्केट में उतरने के बाद इस बाइक का मुकाबला KTM Duke 390 और BMW G 310 R के साथ होना है। अगर आप भी इस फ्लैगशिप मोटरसाइकिल के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे थे, तो यहां जान लीजिए इसकी टॉप 5 बातों की डिटेल जो आपके लिए जानना जरूरी हैं।

TVS Apache RTR 310: कीमत

टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 को कंपनी ने 2.43 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स-शोरूम) के साथ लॉन्च किया है। यह फुली-फेयर्ड TVS Apache RR310 से करीब 29,000 रुपये ज्यादा किफायती है।

TVS Apache RTR 310: इंजन स्पेसिफिकेशन

नई टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 में कंपनी ने मौजूदा मॉडल वाला ही 312 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है जो लिक्विड कूल्ड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 35.1 बीएचपी की पावर और 28.7 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ के 6 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है जिसके साथ स्लिप और असिस्ट क्लच और एक बाई-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर लगाया गया है।

TVS Apache RTR 310: परफॉर्मेंस

इस इंजन को लेकर कंपनी दावा करती है कि एक एक पावरफुल स्पोर्ट्स बाइक है जो 2.81 सेकंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड हासिल कर लेती है। इसके अलावा बाइक की टॉप स्पीड 150 किलोमीटर प्रति घंटा का भी दावा किया गया है।

TVS Apache RTR 310: हार्डवेयर

टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 में कंपनी ने मौजूदा मॉडल की तरह ही ट्रेलिस फ्रेम का इस्तेमाल किया है। हालांकि, रियर सबफ्रेम काफी अलग है क्योंकि यह तेजी से पीछे की ओर उठता है। सस्पेंशन सिस्टम में इसके फ्रंट में एडजस्टेबल यूएसडी फोर्क्स और रियर साइड में मोनोशॉक का इस्तेमाल किया गया है जिसमें प्रीलोड, कम्प्रेशन और रिबाउंट के एडजस्टमेंट की सुविधा दी गई है।

TVS Apache RTR 310: फीचर्स

फीचर्स की बात करें, तो टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 में नया लैंडस्केप ओरिएंटेड 5.0-इंच टीएफटी स्क्रीन, ऑल-एलईडी लाइटिंग, क्रूज़ कंट्रोल, टीपीएमएस, डुअल-चैनल एबीएस, डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे प्रीमियम फीचर्स के अलावा और भी कई फीचर्स को दिया गया है।