अल्ट्रावायलेट ऑटोमोटिव ने हाल ही में भारत में अपनी प्रमुख इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को भारत में लॉन्च किया है जो अपने अग्रेसिव स्पोर्टी डिजाइन और लंबी रेंज के चलते आम आदमी के साथ साथ अलग अलग फील्ड के सेलिब्रिटीज को भी पसंद आ रही है। इस बाइक को खरीदने वाली मशहूर हस्तियों में नया नाम जुड़ा है इंडिया एक्टर और एमटीवी रोडीज सेशन 3 के विनर रणविजय सिंघा का जिन्होंने अल्ट्रावायलेट एफ77 का टॉप रेंज वाला लिमिटेड एडिशन खरीदा है। यहां जान लीजिए इस बाइक की कीमत से लेकर रेंज तक हर छोटी बड़ी डिटेल।
Rannvijay Singha Ultraviolette F77 limited edition: कीमत क्या है ?
अल्ट्रावायलेट F77 को कंपनी ने 3.80 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स-शोरूम) पर लॉन्च किया है। टेलीविजन होस्ट और एक्टर रणविजय सिंघा ने जिस अल्ट्रावॉयलेट F77 को खरीदा है वह उसका रेंज-टॉपिंग लिमिटेड एडिशन है।
रणविजय सिंघा की नई अल्ट्रावायलेट F77 लिमिटेड एडिशन
रणविजय सिंघा भारत में टीवी रियलिटी शो एमटीवी रोडीज सेशन 3 जीतने के बाद चर्चा में आए थे और आज तक उस शो के साथ जुड़े हुए हैं। रणविजय एक हार्डकोर ऑटोमोटिव फैन हैं जिनके पास कुछ फैंसी कार और बाइक मौजूद हैं। इनके गैराज में नई एंट्री हुई है अल्ट्रावॉयलेट F77 लिमिटेड एडिशन इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्सबाइक की जिसकी खास बात यह है कि कंपनी इस बाइक की सिर्फ 77 यूनिट ही बनाएगी। इन 77 यूनिट में से रणविजय को 16वीं मोटरसाइकिल मिली है।
Ultraviolette F77: कीमत और वेरिएंट
Ultraviolette ने नई F77 को तीन वेरिएंट्स में पेश की है जिसमें पहला वेरिएंट स्टैंडर्ड, दूसरा रिकॉन और तीसरा लिमिटेड एडिशन है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 3.80 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल में 5.50 लाख रुपये तक जाती है। सभी वेरिएंट में हार्डवेयर और मैकेनिकल अंतर हैं जो उन्हें एक दूसरे से अलग करते हैं।
अल्ट्रावायलेट F77: बैटरी, रेंज और पर्फोर्मेंस
अल्ट्रावियोलेट F77 के स्टैंडर्ड एडिशन में 27 किलोवाट (36.2 बीएचपी) इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है जबकि रिकॉन और लिमिटेड संस्करण वेरिएंट में क्रमशः 29 किलोवाट (38.9 बीएचपी) और 30.2 किलोवाट (40.5 बीएचपी) इलेक्ट्रिक मोटर होती है। इनमें 7.1 kWh, 10.3 kWh और 10.3 kWh बैटरी पैक हैं और दावा किया गया है कि ये प्रति चार्ज क्रमशः 206 किमी, 307 किमी और 307 किमी की राइडिंग रेंज प्रदान करते हैं।