Electric Scooter की रेंज टू व्हीलर सेगमेंट में काफी तेजी से बढ़ रही है जिसमें नए स्टार्टअप के अलावा बड़ी और नामी कंपनियों के स्कूटर भी मौजूद हैं। मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर की मौजूदा रेंज में आज हम बात कर रहे हैं टनवाल स्टॉर्म जेडएक्स (Tunwal Storm ZX) इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जो कम बजट में हाइटेक फीचर्स के साथ लंबी रेंज का दावा करता है।

अगर आप भी कम बजट में इलेक्ट्रिक स्कूटर के विकल्प तलाश रहे हैं तो यहां जान लीजिए टनवाल स्टॉर्म जेडएक्स (Tunwal Storm ZX) की कीमत से लेकर रेंज, टॉप स्पीड, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की कंप्लीट डिटेल।

Tunwal Storm ZX: बैटरी और मोटर

टनवाल स्टॉर्म जेडएक्स में 60V, 26Ah कैपेसिटी वाला लिथियम आयन बैटरी पैक मिलता है जिसके साथ कंपनी ने बीएलडीसी तकनीक पर आधारित इलेक्ट्रिक मोटर को लगाया है। इस स्कूटर के साथ आने वाले चार्जर से चार्ज करने पर ये बैटरी पैक 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है।

Tunwal Storm ZX:रेंज और टॉप स्पीड

रेंज और टॉप स्पीड को लेकर कंपनी दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद इस स्कूटर से 120 किलोमीटर तक की राइडिंग रेंज मिलती है जिसके साथ 25 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।

Tunwal Storm ZX: ब्रेक और सस्पेंशन

ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक लगाया है जिसके साथ रियर व्हील में ड्रम ब्रेक दिया गया है। इस ब्रेकिंग सिस्टम के साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा गया है। सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट में हाइड्रॉलिक सस्पेंशन और रियर साइड में स्प्रिंग बेस्ड शॉक एब्जॉर्बर को लगाया गया है।

Tunwal Storm ZX: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

टनवान स्टॉर्म जेडएक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें पुश बटन स्टार्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, ईबीएस, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, अलॉय व्हील, ट्यूबलेस टायर जैसे फीचर्स को दिया गया है।