ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स ने हाल ही में भारत में बिल्कुल नई स्पीड 400 नियो-रेट्रो रोडस्टर को 2.33 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया है। जिसे  संभावित खरीदारों से भारी पॉजिटिव रिस्पॉन्स भी मिल रहा है। इस बाइक का अपने सेमगेंट में जिन बाइकों के साथ मुकाबला होना है उनमें से एक रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 भी है। इस आर्टिकल में आप जान लीजिए  कि ट्रायम्फ स्पीड 400 के मुकाबले में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 कीमत, इंजन,फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के मुकाबले कैसा प्रदर्शन करती है।

Triumph Speed 400 vs Royal Enfield Classic 350: इंजन और गियरबॉक्स

Specification Triumph Speed 400Royal Enfield Classic 350
Engine 398.15cc, single-cylinder, liquid-cooled, fuel-injected 349.34cc, single-cylinder, air & oil-cooled, fuel-injected
Power 39.5 bhp 19.9 bhp
Torque 37.5 Nm 27 Nm
Gearbox6-speed 5-speed
triumph Speed 400 vs Royal Enfield Classic 350 Engine

ट्रायम्फ स्पीड 400 में एक बिल्कुल नया 398.15 सीसी का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड तकनीक पर आधारित इंजन है। यह इंजन 39.5 बीएचपी की पावर और 37.5 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है, जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। दूसरी तरफ, रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 है जिसमें कंपनी ने 349.34cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है और यह इंजन भी एयर और ऑयल-कूल्ड और फ्यूल-इंजेक्टेड तकनीक पर आधारित इंजन है। इस इंजन से 19.9 bhp की पावर और 27 Nm का पीक टॉर्क जनरेट होता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स को लगाया गया है।

Triumph Speed 400 vs Royal Enfield Classic 350: डायमेंशन

SpecificationTriumph Speed 400
Royal Enfield Classic 350
Length
2091 mm
2145 mm
Width
814 mm
785 mm
Height
1084 mm
1090 mm
Wheelbase 
1377 mm
1390 mm
Seat height
790 mm
805 mm
Weight
176 kg
195 kg
Fuel tank capacity
13 litres
13 litres
Triumph Speed 400 vs Royal Enfield Classic 350 Specification

Triumph Speed 400 vs Royal Enfield Classic 350: हार्डवेयर और फीचर्स

स्पीड 400 में 43mm यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और रियर में एक मोनो-शॉक एब्जॉर्बर मिलता है। आरई की क्लासिक 350 में पारंपरिक टेलीस्कोपिक फोर्क और डुअल स्प्रिंग-लोडेड शॉकर हैं। इन दोनों मोटरसाइकिलों के लिए फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक को लगाय गया है जिसके साथ डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा गया है। फीचर्स के मामले में, स्लिप एंड असिस्ट क्लच, ट्रैक्शन कंट्रोल, एलईडी लाइटिंग और बहुत कुछ जैसे उपकरणों के साथ ट्रायम्फ रॉयल एनफील्ड से कहीं अधिक बेहतर है।

Triumph Speed 400 vs Royal Enfield Classic 350: भारत में कीमत

Make and model Price (ex-showroom)
Triumph Speed 400400 Rs 2.33 lakh
Royal Enfield Classic 350350 Rs 1.93 lakh – Rs 2.25 lakh
Speed 400 vs Classic 350 price

नई ट्रायम्फ स्पीड 400 की कीमत 2.33 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। हालांकि, पहले 10,000 खरीदारों के लिए कंपनी 10,000 रुपये की अतिरिक्त छूट दे रही है। दूसरी ओर, रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की एक्स-शोरूम कीमत 1.93 लाख रुपये से 2.25 लाख रुपये है।