Bajaj-Triumph ने लोगों का इंतजार खत्म करते हुए अपनी बहुप्रतीक्षित बजाज-ट्रायम्फ मोटरसाइकिल को आखिरकार पेश कर दिया है। इन दोनों बाइक का नाम स्पीड 400 (Triumph Speed 400) और स्क्रैम्बलर 400 एक्स (Scrambler 400 X) है और इनका ग्लोबल डेब्यू कंपनी ने लंदन में किया है। भारत में इन दोनों बाइकों को आधिकारिक तौर पर 5 जुलाई के दिन लॉन्च किया जाएगा। ये मोटरसाइकिलों का पहला सेट है बजाज-ट्रायम्फ साझेदारी के तहत और इनका निर्माण भारत में बजाज ऑटो द्वारा किया जाएगा। अगर आप भी इंतजार कर रहे हैं इन दोनों बाइक के भारत आने का तो बिना देर किए जान लीजिए इन दोनों के इंजन से लेकर हार्डवेयर तक की कंप्लीट डिटेल।
Triumph Speed 400, Scrambler 400 X: इंजन और गियरबॉक्स
ट्रायम्फ स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400 में कंपनी ने 398cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो लिक्विड कूल्ड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 39.5 bhp की अधिकतम पावर और 37.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स को लगाया गया है। इस गियरबॉक्स के साथ स्लिप औ असिस्ट क्लच का विकल्प भी दिया गया है।
Triumph Speed 400, Scrambler 400 X: हार्डवेयर और फीचर्स
ट्रायम्फ की नई 400cc मोटरसाइकिल हाइब्रिड स्पाइन/परिधि फ्रेम पर बनाई गई हैं। इनमें 43mm अपसाइड-डाउन (USD) फ्रंट फोर्क्स और रियर में एक गैस-चार्ज्ड मोनो-शॉक एब्जॉर्बर मिलता है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो मानक के रूप में डुअल चैनल एबीएस के साथ दोनों छोर पर डिस्क ब्रेक लगाया गया है। स्क्रैम्बलर 400 एक्स में एबीएस स्विचेबल है और दोनों में स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम मिलता है।
Triumph Speed 400, Scrambler 400 X:: कीमत और उपलब्धता
बिल्कुल नई ट्रायम्फ स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400 की कीमत के बारे में कंपनी ने अभी खुलासा नहीं किया है। 5 जुलाई को भारत में होने वाले लॉन्च के दौरान ही इन दोनों बाइक की कीमत के साथ साथ उसकी डिलीवरी के बारे में भी कंपनी द्वारा जानकारी दी जाएगी। ट्रायम्फ इन मोटरसाइकिलों पर दो साल की असीमित किमी वारंटी और क्लास-अग्रणी 16,000 किमी सेवा अंतराल की पेशकश करेगा।