ट्रायम्फ और बजाज ऑटो के बीच हुई साझेदारी के तहत भारत में दो मोटरसाइकिल लॉन्च की जाएंगी। हालांकि, यह दोनों मोटरसाइकिल भारत में लॉन्च होने से पहले अपना ग्लोबल डेब्यू 28 जून को लंदन में करेंगी। इसमें पहली बाइक एक स्क्रैम्बलर है तो दूसरी रोडस्टर है। ट्रायम्फ-बजाज रोडस्टर और स्क्रैम्बलर इस साझेदारी में आने वाले पहले उत्पाद हैं और भारत और विदेशों में उन्हें परीक्षण के दौरान कई बार स्पॉट भी किया गया है। भारत में आने से पहले यहां जान लीजिए इनकी सभी जरूरी डिटेल।

Triumph-Bajaj motorcycles: हार्डवेयर और स्पेसिफिकेशन

बजाज-ट्रायम्फ की साझेदारी के तहत आने वाली इन दोनों मोटरसाइकिलों में मोटरसाइकिलों के फ्रंट में यूएसडी सस्पेंशन और रियर में मोनोशॉक को लगाया गया है। दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक को लगाया जाएगा जिसके साथ डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम को दिया जाएगा। इसके अलावा ऑल एलईडी लाइटिंग, बार एंड मिरर, एक सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रेडियल माउंटेड फ्रंट ब्रेक के अलावा कई और फीचर्स को दिया जाएगा।

Triumph-Bajaj motorcycles: इंजन स्पेसिफिकेशन

बजाज-ट्रायम्फ की तरफ से अभी तक इन दोनों बाइकों के इंजन को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन दोनों बाइकों में लिक्विड कूल्ड इंजन लगाया जाएगा। इसके अलावा पावर और पीक टॉर्क के आंकड़े अभी सामने आना बाकी हैं। उम्मीद की जा सकती है कि लंदन में ग्लोबल डेब्यू करने के बाद इसमें कुछ बदलाव आएगा।

Triumph-Bajaj motorcycles: भारत में कब होगी लॉन्च

बजाज-ट्रायम्फ के साझेदारी वाली इन दोनों मोटरसाइकिलों को भारत में 5 जुलाई के दिन लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च के बाद बजाज इन मोटरसाइकिलों की सेल्स और सर्विस का काम संभालेगी। उनके आधिकारिक लॉन्च से पहले कई डीलरशिप खोले गए हैं और जब भारत में लॉन्च किया जाएगा तो उम्मीद है कि उनकी कीमत लगभग 2.5 लाख रुपये एक्स-शोरूम होगी।

Triumph-Bajaj motorcycles: राइवल्स

भारत में लॉन्च होने के बाद बजाज-ट्रायम्फ के साझेदारी वाली इन दोनों मोटरसाइकिलों का मुकाबला, रॉयल एनफील्ड, जावा, यामाहा, की क्रूजर और स्ट्रीट फाइटर बाइकों के साथ होना है।