Toyota Kirloskar Motor ने जुलाई 2022 में ऑल-न्यू अर्बन क्रूजर हाई राइडर एसयूवी पेश की है। इस मिड साइज एसयूवी की कीमत में कंपनी ने पहली बढ़ोतरी फरवरी में की थी जिसके बाद अब मई 2023 में कंपनी ने दूसरी बार इसकी कीमत में इजाफा किया है। टोयोटा ने इस एसयूवी की कीमत में जो बढ़ोतरी की है वो 60 हजार रुपये तक है।

टोयोटा मोटर्स ने इस एसयूवी की कीमत में जो 60 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की है वो इसके इसके वेरिएंट के हिसाब से अलग अलग है। अगर आप ऑल न्यू अर्बन क्रूजर हाई राइडर को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए इस एसयूवी के सभी वेरिएंट की नई और पुरानी कीमतों की कंप्लीट डिटेल।

Toyota Hyryder petrol and hybrid: नई बनाम पुरानी कीमत

Hyryder variant New price Old price Difference
ERs 10.73 lakh Rs 10.48 lakh Rs 25,000
S Rs 12.48 lakh Rs 12.28 lakh Rs 20,000
S AT Rs 13.68 lakh Rs 13.48 lakh Rs 20,000
G Rs 14.36 lakhRs 14.34 lakhRs 2,000
G AT Rs 15.56 lakh Rs 15.54 lakhRs 2,000
V Rs 15.91 lakh Rs 15.89 lakh Rs 2,000
V AT Rs 17.11 lakh Rs 17.09 lakh Rs 2,000
V AWD Rs 17.21 lakhRs 17.19 lakhRs 2,000
S HybridRs 16.21 lakhRs 15.61 lakh Rs 60,000
G Hybrid Rs 18.24 lakh Rs 17.99 lakh Rs 25,000
V Hybrid Rs 19.74 lakh Rs 19.49 lakh Rs 25,000
Hyryder variant

Toyota Hyryder CNG: नई बनाम पुरानी कीमत

Variant New price Old price Difference
S CNG Rs 13.43 lakh Rs 13.23 lakh Rs 20,000
G CNG Rs 15.31 lakh Rs 15.29 lakh Rs 2,000
Toyota Hyryder CNG

जैसा कि उपरोक्त तालिकाओं में देखा जा सकता है, टोयोटा अर्बन क्रूजर हैदर की कीमतों में वैरिएंट के आधार पर 60,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। पेट्रोल और हाइब्रिड वेरिएंट की कीमत अब 10.73 लाख रुपये से 19.74 लाख रुपये है, जबकि सीएनजी वेरिएंट 13.43 लाख रुपये से 15.31 लाख रुपये के बीच एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध होंगे।

Toyota Hyryder: इंजन और गियरबॉक्स

टोयोटा अर्बन क्रूजर हैडर को पावर देने वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन है जिसमें मजबूत हाइब्रिड तकनीक है, जिसे ई-सीवीटी के साथ जोड़ा गया है। इसका संयुक्त उत्पादन 114 बीएचपी पर रेट किया गया है और 27.97 kmpl का माइलेज देने का दावा किया गया है। SUV में 100 bhp 1.5-लीटर पेट्रोल यूनिट भी मिलती है जो वैकल्पिक AWD के साथ 5-स्पीड MT और 6-स्पीड AT के साथ आती है। इसमें बायो फ्यूल सीएनजी वेरिएंट भी हैं।